महिला रक्षा टीम के द्वारा किया जा रहा लगातार जागरूकता कार्यक्रम

दुर्ग | रामा कोचिंग सिविक सेंटर, डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट सेक्टर 10,गर्ल्स हॉस्टल कोचिंग सेंटर सेक्टर 10, उड़ान कोचिंग सेंटर दुर्ग, साइ गर्ल्स हॉस्टल एवं प्राइम कैरियर इंस्टिट्यूट सिविक सेंटर, आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास दुर्ग ,





आदिवासी कन्या छात्रावास दुर्ग ,गर्ल्स हॉस्टल हुडको, अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास दुर्ग, PW सेंटर नेहरू नगर, रिसाली कोचिंग सेंटर, दीपक नगर दुर्ग, सुनीति उद्यान, मैत्री गार्डन, प्रियदर्शनी परिसर भिलाई, राजेंद्र पार्क दुर्ग, नेहरू नगर पार्क, मे अभिव्यक्ति ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।




*पेट्रोलिंग के दौरान विभिन्न जगहों पर मिलने वाले लोगों को अभिव्यक्ति अप के बारे में जानकारी देकर मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करवाया गया आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं ,अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना,
सोशल मीडिया का सेफ्टी फीचर्स के साथ प्रयोग करना , एवं महिला संबंधी अपराध साइबर संबंधी अपराध एवं यातायात नियमो का पालन करना और अपने मोबाइल में महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर को सुरक्षित रखने आदि की जानकारी दी गई
महिला रक्षा टीम द्वारा लगातार गार्डन ,पार्क ,गली मोहल्ला ,बाजार, सुनसान जगह में पेट्रोलिंग की जा रही है एवं विगत एक सप्ताह में 26 कार्यक्रम किया एवं 2475 ऐप डाउनलोड कराया गया 3500 लोगों को जागरूक किया गया|