ब्रेकिंग
मौसम विभाग का अलर्ट: आज बारिश-आंधी के साथ अगले 5 दिन तक राहत की उम्मीद छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी, अगले 5 दिन तक राहत के आसार शराब घोटाले में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, सुकमा-दंतेवाड़ा-जगदलपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी, पूर्व मंत्... CG: RPF महिला कांस्टेबल की आत्महत्या से सनसनी, बीमार चल रही थी, अचानक मौत की खबर से मचा हड़कंप दुर्ग पुलिस में बड़ी कार्रवाई: एसएसपी की वक्रदृष्टि से तीन एएसआई, दो प्रधान आरक्षक और नौ सिपाही लाइन... छत्तीसगढ़ की जूही व्यास करेंगी 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में देश का प्रतिनिधित्व, 'ग्लोबल वार्मिं... अवैध निवासरत बांग्लादेशी महिला शाहीदा खातून उर्फ ज्योति एवं मोहरासेल शेख भिलाई से गिरफ्तार इलाज के बहाने महिला से छेड़छाड़, डॉक्टर गिरफ्तार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया स्पष्ट संदेश: कमिश्नर और कलेक्टर करें नियमित प्रवास; राजस्व न्याय... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक में सीतागांव समाधान शिविर...
दुर्ग

दुर्ग पुलिस में बड़ी कार्रवाई: एसएसपी की वक्रदृष्टि से तीन एएसआई, दो प्रधान आरक्षक और नौ सिपाही लाइन अटैच

दुर्ग | दुर्ग पुलिस विभाग में अनुशासन और कार्यप्रणाली को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। विभाग में लंबे समय से चर्चित 14 पुलिसकर्मियों को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र दुर्ग में पदस्थ किया गया है।

इस कार्रवाई में तीन सहायक उप निरीक्षक (ASI), दो प्रधान आरक्षक और नौ आरक्षक (सिपाही) शामिल हैं। सभी को “लाइन अटैच” कर दिया गया है। यह आदेश अस्थायी रूप से अग्रिम आदेश पर्यंत प्रभावशील रहेगा।

किसे किया गया लाइन अटैच?

एसएसपी विजय अग्रवाल ने जिन पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

पूर्ण बहादुर (ACCU)

  • शामितमिश्रा (भिलाई नगर)
  • विनोदसिंह (यातायात)
  • जसपालसिंह (288, सुपेला)
  • चंद्रशेखरबंजीर (1451, ACCU)
  • अनूपशर्मा (1218, ACCU)
  • संतोषगुप्ता (801, ACCU)
  • शमीमखान (483, नेवई)
  • पन्नेलाल (523, ACCU)
  • अमितदुबे (247, छावनी)
  • जुनैदसिद्दीकी (164, बोरी)
  • खुर्रमबख्श (1650, ACCU)
  • विक्रांतयदु (789, ACCU)
  • शहबाजखान (1595, ACCU)

अनुशासनहीनता पर कड़ी नजर

सूत्रों के अनुसार, इन पुलिसकर्मियों पर कार्यशैली में लापरवाही, अनुशासनहीनता और संदिग्ध गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। एसएसपी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि पुलिस महकमे में मनमानी, भ्रष्टाचार और जनता के साथ दुर्व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विभाग में मचा हड़कंप

एसएसपी की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है। विभागीय अनुशासन को दुरुस्त करने के लिए यह कार्रवाई बड़ा संकेत मानी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button