ब्रेकिंग
नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में CGPSC परीक्षा घोटाला: CBI की छापेमारी से मचा हड़कंप, 5 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई, कई सबूत बरामद जितेन्द्र शुक्ला,(भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर का वार्षिक किया गय... दुर्ग में शराब तस्करी का पर्दाफाश: लाल-नीली बत्ती लगी SUV से 87 हजार की अवैध शराब जब्त, आरोपी फरार दुर्ग रेंज में नवीन आपराधिक कानूनों पर तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सम्पन्न महापौर अलका बाघमार ने डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव से की मुलाकातः नगर निगम के वि... भिलाई में युवक की संदिग्ध मौत: नगर निगम कार्यालय के पीछे मिला शव -स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतों शिविर में पहुच रहे है लोग,स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतोंसमाधान 21 ...
रायगढ़

जेल में दुर्गा पूजा का अनोखा आयोजन: 50 कैदी रख रहे मां दुर्गा का व्रत

रायगढ़ | छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला जेल में हर साल नवरात्रि के मौके पर पूजा-अर्चना की जाती है। इस साल भी करीब 50 कैदी और बंदी रोजाना मां दुर्गा का व्रत रख रहे हैं। जेल के अंदर ही पूजा-पाठ और भजन कीर्तन किया जा रहा है।

नवरात्रि शुरू होने से पहले जेल प्रबंधन ने कैदियों से व्रत और पूजा को लेकर बात की, जिस पर कई कैदियों ने सहमति जताई। इसके बाद पहले दिन 8 महिलाओं और 78 पुरुषों ने व्रत रखा। दूसरे दिन 44 पुरुष कैदियों ने व्रत रखा और माता रानी की पूजा की।

8 महिलाएं और 45 पुरुषों ने रखा व्रत

इसके अलावा तीसरे दिन में 8 महिलाएं और 45 पुरुषों ने नवरात्रि का उपवास रखा था। इससे पूरा जेल परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया है। बताया जा रहा है कि बंदी सुबह उठकर मां दुर्गा की आराधना में जुट जाते हैं।

बंदियों ने बैरक में जलाए ज्योत

बताया जा रहा है कि बैरक में बंदियों को पूजा पाठ के लिए मां दुर्गा की तस्वीर उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे पूजा कर सके। ऐसे में बंदियों ने बैरक में मां दुर्गा की तस्वीर को रखकर और ज्योत जलाकर आराधना कर रहे हैं।

साथ ही जेल में कैदी और बंदी भजन कीर्तन कर रहे हैं। इस दौरान बंदी खुद के किए गए अपराधों की मां दुर्गा से क्षमा मांग रहे हैं। साथ ही साथ घर परिवार के लिए मनोकामना भी मांग रहे हैं।

करीब 50 बंदी हर दिन रख रहे उपवास

इस संबंध में जेल अधीक्षक एसपी कुर्रे ने बताया कि जेल में पुरूष बंदी की संख्या 715 है और महिला बंदी 56 हैं। इसमें औसतन हर दिन करीब 50 बंदी उपवास रख रहे हैं। नवरात्रि से पहले कौन कितने दिन उपवास रखेगाा, उसकी सूची बनाई गई थी।

ज्यादातर बंदी एकम (पहला दिन), पंचमी और अष्टमी को उपवास रखते हैं। इसके लिए विभाग द्वारा फल, साबूदान, उबला आलू के अलावा फल्लीदाना फलाहार के रूप में व्यवस्था की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button