महिला समिति के गरबा आयोजन में जया साहू रहीं विजेता, पूर्व सभापति देवांगन ने किया पुरस्कार वितरण

दुर्ग। नवरात्रि पर्व पर जगह जगह कही डांडिया तो कही सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। बच्चे से लेकर महिलाएं व बड़े-बूढ़े सभी देवी भक्ति में लीन रहे है और लगातार 9दिन जगह जगह विभिन्न आयोजन हुए। इसी कड़ी में गया नगर में भी अनेक स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमे गया नगर महिला रास गरबा समिति द्वारा मानस मंदिर मैदान में 5 दिनो तक डांडिया कार्यक्रम आयोजित की गई|





जिसमे पांच साल से लेकर 18 वर्ष से कम उम्र के बालिकाओं ने गरबा कर माता रानी के प्रति नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया तथा अष्टमी के समापन दिवस पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को नगर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन के हाथो पुरुस्कृत किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।




आयोजन समिति में गया नगर गरबा महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका जैन, सचिव सरस्वती सोनी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी साहू, नूपुर श्रीवास्तव, सरोज निर्मलकर, मनोरमा सिंह, कामिनी गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल है। कार्यक्रम में मंडल भाजपा महामंत्री रीता मेश्राम,महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल जांगिड़,दिलेश्वरी तुरकर,सोनिया रेवतकर मोती राम सिन्हा अजीत जैन शामिल थे। गरबा में भाग ले ने वाली प्रतिभागियों के लिए पुरुष्कार की व्यवस्था की गई थी, जिसमे योगेश जैन की तरफ से प्रथम द्वितीय व तीसरा पुरुस्कार दिया गया है, जिसमें पूरे गरबा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जया साहू को प्रथम पुरुस्कार बजाज का मिक्सर ग्राइंडर दिया गया।
द्वितीय ईनाम अनन्या सिंह को क्रोकरी सेट एवं तीसरा उपहार एकता सोनकर को हैवेल्स का आयरन दिया गया है, इसके अलावा बेस्ट जोड़ी के लिए प्रमित ताम्रकार एवं नमन ताम्रकार को प्राइज दिया गया है। बेस्ट मेकअप के प्राइज के लिए युक्तिका देवांगन को मेकअप किट दिया गया है। बेस्ट किड डांसर का प्राइज नव्या को दिया गया। महिला समिति की ओर से सभी बच्चों को सांतावना पुरुस्कार के रूप में सभी को प्रतीक चिन्ह दिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश देवांगन ने गरबा का महत्व बाते हुए कहा कि पृथ्वी के गोलाकार को देवी कि स्वरूप में माना गया है और लोग गरबा के माध्यम से गोलाकार नृत्य कर माता रानी की स्तुतिगान कर उनके प्रति श्रद्धा व आस्था प्रकट करते है, इसलिए नवरात्रि में डांडिया का जगह जगह आयोजन किया जाता है। उन्होंने गया नगर में महिला मंडल द्वारा आयोजित किए गए डांडिया कार्यक्रम की सराहना करते हुए कह कि इस आयोजन से धर्म व अध्यात्म के प्रति लोगो में चेतना आती है और इसके लिए महिलाओं का योगदान सराहनीय है।