ब्रेकिंग
ट्रक की चपेट में आए दंपति, पति की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर घायल आपसी सहमति से तलाक के बाद भी देना होगा भरण-पोषण: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला भिलाई में तेज रफ्तार ने ली दो जिंदगियां: खड़ी मेटाडोर से टकराई बाइक, एक घायल, बुजुर्ग भी चपेट में शादी की खुशियाँ बदली मातम में: भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत, 15 वर्षीय बालिका की मौत, चार गंभीर कुम्हारी में हत्या का खुलासा: गाली-गलौज से नाराज युवक ने चाकू से गोदकर की 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या... इंस्टाग्राम लाइव पर आत्महत्या: दुर्ग के 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी ने बिलासपुर में लगाई फांसी, जंगल मे... पुलिस ने मारी रेड: लॉज की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का गंदा खेल, 4 युवतियां और 2 युवक गिरफ्तार, ... -अधिकारीयो ने चिलचिलाती धूप के बीच लोगो के घर जाकर दी दस्तक,सुशासन तिहार के आवेदनों का त्वरित निराकर... नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, 12 ... खेत में चल रहा था जुए का अड्डा, साजा पुलिस की दबिश में 13 आरोपी गिरफ्तार, 1.44 लाख रुपये जब्त
दुर्ग

सांसद विजय बघेल के खेत पर चोरों का हमला, सबमर्सिबल पंप और केबल वायर पार

दुर्ग | दुर्ग सांसद विजय बघेल के खेतों में लगे सबमर्सिबल पंप और केबल वायर चोरी होने की घटना सामने आई है। सांसद के खेतों की देखरेख करने वाले कृष्णा नाम के युवक ने पुरानी भिलाई थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि घटना बीते 27-28 अक्टूबर की दरमियानी रात की है। खेत की देखरेख करने वाले कर्मचारी कृष्णा ने मामले की शिकायत सोमवार को पुरानी भिलाई थाने में दर्ज कराई है।

उसने बताया कि वो दुर्ग सांसद विजय बघेल के ग्राम उरला खार स्थित खेतों की रखवाली करता है। बीते 27 अक्टूबर को रोज की तरह वो खेतों की देख रेख के लिए गया था। इसके बाद शाम 5.30 बजे खेत में बने कमरे में ताला लगाकर अपने घर रिसाली चला गया था।

अगले दिन 28 अक्टूबर यानी सोमवार की सुबह 8 बजे जब वो फिर से खेत पहुंचा तो देखा कि खेत में बने कमरे का ताला टूटा हुआ था। उसने अंदर जाकर देखा तो कमरे के अंदर से सबमर्सिबल मोटर, केबल वायर 500 मीटर 2.5 एमएम और खेत में लगे दो सबमर्शिबल मोटर का केबल वायर करीबन 35 फीट 2.5 एमएम चोरी हो गया था।

कृष्णा ने बताया कि चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 50 हजार से अधिक की रही होगी। उसने बताया कि उसने आस पास काफी पता तलाश किया। उसके बाद जब कहीं कुछ नहीं मिला तो वो पुरानी भिलाई थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचा है।

चोरों के तलाश में जुटी पुलिस

पुरानी भिलाई पुलिस चोरों के तलाश में जुट गई है। आपको बता दें कि पाटन, कुम्हारी और भिलाई तीन के ग्रामीण क्षेत्रों में खेत से बोर पंप और वायर चोरी होने की कई घटना घट चुकी है। पुलिस कई मामलों में आरोपियों को भी पकड़ चुकी है। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button