बालोद में मनाया जाएगा भगवान बिरसा मुंडा का 150वां जन्मदिवस, विश्व जनजातीय गौरव दिवस पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन

बालोद | बालोद केंद्र व राज्य सरकार के दिशानिर्देशो के अनुरूप 15/11/2024 से वन ग्रामो एवं जनजातीय बहुल गांवों में भगवान बिरसा मुंडा के 150वी जन्म दिवस को विश्व जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा।





इस अवसर पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चयनित ग्रामों में आयोजित ग्राम सभाओ में वनाधिकार कानूनों, पेसा कानून, सतत् स्थानीय विकास लक्ष्य, एक पेड़ मां के नाम, नाश मुक्त ग्राम पंचायत, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत जैसे विषयों पर चर्चा परिचर्चा सुनिश्चित किया गया है।




उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु पाकुर भाट स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र बालोद में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया आज के प्रशिक्षण में पंचायत संसाधन केंद्र के प्रिंसिपल आकाश सोनी सर, संकाय सदस्य निधि यादव,
विजय राजपूत, पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि मिथलेश कुमार देशमुख, लिलेश्वर कुमार , वन विभाग व जिले के समस्त जनपद पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
विदित हो कि पिरामल फाउंडेशन देश भर में उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।