ट्रक चालक से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार

भिलाई | प्राथी कृष्णा देवांगन पिता स्व भगवान राम देवांगन उम्र 66 वर्ष निवासी लवली पैलेस के पास पावर हाउस मिलाई थाना छावनी ने दिनांक 18.11.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.11.2024 के दोपहर निरोस कंपनी थखोज से 14 चक्का में माल लोड कर मारूति पेट्रोल पंप उमदा डीजल डलवाने जा रहा था कि राम धरमकांटा के पास पीछे से मोटर सायकल पर तीन लड़के आये और ट्रक के सामने अपने मोटर सायकल को रोककर जबरदस्ती उतारकर हाथ मुक्का से मारपीट कर जेब में रखे 5000 रूपये लूटकर भाग गए।



आसपास के लोगों से पता चला कि मारपीट करने वाले लड़कों का नाम कुलदीप चौहान, वासुदेव यादव व मनीष राजपूत है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी मिलाई में अपराध क्रमांक 513/2024 धारा 309 (6), 3(5) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला (भापुसे) के द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में भिलाई 03 स्टाफ आरोपियों के पतासाजी में लगा था।
टीम द्वारा घटना स्थल का सुक्ष्मता से अबलोकन किया गया, घटना स्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किया गया। जो आरोपी कुलदीप चौहान एवं वासुदेव यादव उमदा ठाकुर होटल के पास मिले जिसे पुलिस हिरासत में लेकर थाना आकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया।
जो अपने अपने कथन में घटना दिनांक समय को अपराध कारित करना जुर्म स्वीकार किये, आरोपी कुलदीप चौहान उर्फ मुन्ना के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल एवं नगदी रकम 500 रूपये एवं आरोपी वाशुदेव यादव से 500 रूपये और चुड़ा जप्त कर वजह सबूत कब्जा पुलिस लिया गया।
प्रकरण का तीसरा आरोपी मनीष राजपूत का पता तलाश किया जो घटना के बाद से सकुनत से फरार है। आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जंहा से जेल भेज दिया गया.
उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी मिलाई से सउनि हिरामन रामटेके, सउनि सुभाष साहू आर. ईश्वर लाल भारद्वाज क्रमांक 234, आरक्षक 269 विशाल सिंह, आरक्षक 795 शशीकांत यादय आरक्षक 1211 अरविंद मेढ़े की भूमिका रही है।
1. कुलदीप चौहान उर्फ मुन्ना पिता जगतारण चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी गौतम नगर, गली नं. 06 खुर्सीपार थाना खुसीपार जिला दुर्ग (छ.ग.) 2. वाशुदेव यादव पिता स्व. नारायण यादव उम्र 19 वर्ष निवासी पानी टंकी के पास ग्राम उया बाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)
जप्त समान :-मोटर सायकल सीजी 07 सी के 2609 एवं नगदी रकम 1000 रुपये, चुड़ा बरामद की गई।