छत्तीसगढ़ के चेस प्लेयर्स को SNA बनने का मौका अपने ही राजधानी रायपुर मे
बालोद | अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के तत्वाधान मे छ ग राज्य शतरंज संघ द्वारा सीनियर नेशनल आर्बीटर सेमिनार और एग्जाम का आयोजन दिनांक 4 और 5 जनवरी 2025 को होटल ग्रांड इम्परिया रायपुर (छ ग ) मे आयोजित किया जाना है.



पुरे छत्तीसगढ़ के शतरंज के लिए यह एक सुनहरा मौका और हर्ष का विषय है की बहुत ही कम लागत मे छ ग के खिलाडी SNA बन सकते है जिसके लिए पूर्व मे उन्हें अन्य राज्य मे जा कर ये कोर्स करना पड़ता था.



छ ग राज्य शतरंज संघ द्वारा नये वर्ष 2025 का उपहार प्रथम SNA सेमिनार के रूप मे दिया जा रहा है. नियमों के तहत 40 लोगो का रजिस्ट्रेशन छ ग राज्य से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा. इसके लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है.
SNA सेमिनार और रजिस्ट्रेशन की फीस 4000/- रु मात्र है.
इसके अलावा छ ग निवासी के लिए दो दिन की आवास और भोजन की व्यवस्था रियायती दर पर रायपुर के 4 सितारा होटल ग्रांड इम्परिया मे मात्र 4000/- शुल्क मे की जा रही है. जिससे छ ग के खिलाडी वही रुक कर सेमिनार और एग्जाम की पूरी तैयारी कर सके. रायपुर लोकल के खिलाडी 2000/- मे दोनों समय के भोजन व्यवस्था का आंनद ले सकते है. भोजन और रुकने की शुल्क का छ ग राज्य संघ के बैंक अकाउंट मे सीधे जमा करा सकते है.
सभी लोगो के एक साथ रहने से ना सिर्फ समय का पूरा उपयोग हो पायेगा बल्कि सभी के साथ तालमेल बनेगा और भविष्य मे एक नई टीम का गठन भी हो सकेगा
अत : आप सभी इस अवसर का लाभ ले और पहले रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी सीट कन्फर्म करें.