ब्रेकिंग
बस स्टैंड में के सार्वजनिक प्याऊ घर (शीतल जल) प्रारंभ गोल्डन ऐरो अवार्ड एवं प्रधान मंत्री शील्ड अवार्ड दुर्ग को मिला दुर्ग पुलिस में कार्यरत प्रशिक्षु डीएसपी आकर्षि कश्यप ने जीते 03 गोल्ड मेडल -अचानक आए तूफान से 33Kv लाईन पर बड़ा पेड़ गिरा,फिल्टर प्लांट में विद्युत सप्लाई ठप्प होने से कई वार्... गुण्डागर्दी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदी गाड़ियों में HSRP लगवाना अनिवार्य, नहीं तो देना होगा 500 से 10,000 तक ज... बिना लाइसेंस के व्यापार करने वालो पर गिरेगी गाज,जांच में निकलेगी निगम आयुक्त ने ली सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों की बैठक वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का डोर टू डोर कैंपेन शुरू, जनता से सीधे संवाद कर सुनी समस्याएं छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला रुख, अगले चार दिनों तक आंधी-बारिश का अलर्ट
दुर्ग

आग बाढ़ पे काबू पाने एकत्रित स्काउट गाइड यूथ फोरम आपदा प्रबंधन जिला स्तरीय

दुर्ग:- भारत स्काउट्स एवं गाइड़्स छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग के जिला अध्यक्ष एवं शिविर के मुख्य प्रशिक्षक   अशोक देशमुख , जिला मुख्य  आयुक्त त यादव  , जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्का.

अरविंद मिश्रा, खेल एवं लिंक अधिकारी तनवीर अकील  के निर्देशानुसार एवं आवन सदस्य  संजय बोहरा  के नेतृत्व में शिविर का शुभारंभ  स्थान बी. एस. पी. उ. मा. वि. सेक्टर-4 भिलाई में हुआ। रोवर रेंजर यूथ फोरम में जिले के 85 रोवर रेंजर एवं आपदा प्रबंधन शिविर में 51 स्काउट एवं गाइड के प्रतिभागियों ने

पांच दिवसीय जिला स्तरीय रोवर रेंजर यूथ फोरम एवं आपदा प्रबंधन सिवर में  सर्फ़स्मार्ट विषय में कैशरीन बैग ने स्मार्ट तरीके से इंटरनेट का उपयोग करने की जानकारी दी,

बोधन लाल साहू दुर्ग जोन यातायात प्रभारी ने यातायात सुरक्षा के बारे में वाहन चलाते समय हेलमेट, शीट बेल्ट का उपयोग करने व मोबाइल का उपयोग ना करने,

SDRF टीम के सहयोग से  आग लगने पर अग्निशमन यंत्र का उपयोग, वेस्ट बॉटल से डूबते को बचाने व बेहोश व्यक्ति को CPR करने की तकनीक सिखाई गई ।

यूथ फोरम शिविर के शिविर संचालक जिला संगठन आयुक्त स्का.  बालक दास राऊत , आपदा प्रबंधन शिविर  की शिविर संचालिका  अमिता हरमुख, सहायक शिविर संचालक बी. एल. साहू, पारस कुमार रात्रे,वीरेन्द्र यदु,देवेन्द्र देवाँगन, अविनाश सर करूणा राजपूत,

नोमिन साहू, माया एस. पेठकर, , ममता डहरे,कीर्तिलता देशमुख, धर्मावती वर्मा, ऐश्मी बंजारे, केशरीन बेग, नीता त्रिपाठी  एवं क्वाटर मास्टर के रूप में नीरज कुमार साहू एवं कल्पना शुक्ला  सर्विस रोवर रेंजर निकिता, टीनू, चित्रांशी, ओमप्रकाश, युवांक, अमृत, आलोक, सूरज आदि सम्मिलित हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button