बीमारी से तंग आकर महिला ने खुद को किया आग के हवाले, मौत

भिलाई । भिलाई के कुरुद बस्ती में 50 वर्षीय महिला प्रभा साहू ने बीमारी से तंग आकर खुद को आग लगा ली।



महिला के शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना जाभिलाईमुन थाना क्षेत्र की है।



महिला की छोटी बेटी तेजेश्वरी ने बताया कि उसकी मां के शरीर में तेज जलन होने की बीमारी थी। उसे इतनी तेज जलन होती थी कि वो उसे बर्दाश्त नहीं कर पाती थी।
घर में कमाने वाली दो बहने हैं। काफी इलाज कराने के बाद जब बीमारी ठीक नहीं हुई, तो मां ने खुदकुशी कर ली।
प्रभा साहू शरीर में जलन होने पर काफी रोती थी। वो अपनी बेटियों से कहती थी कि वो खुदकुशी कर लेगी। जब वो मरेगी तभी उसे बीमारी से निजात मिलेगी।
इस पर उसकी बेटियां उसे समझाती थी कि पिता के बाद वो सब एक दूसरे का सहारा हैं। कोई भी मरा तो पूरा घर टूट जाएगा। प्रभा की मौत ने बेटियों के सिर से मां और बाप दोनों का साया छीन लिया।