देश विदेश में गायत्री परिवार के करोड़ों करोड़ों मानने वाले भक्त है **डाँ रमन सिंग

पाटन । पाटन ब्लाक से सबसे बड़े ग्राम सेलुद में 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन के अंतिम दिवस छत्तीसगढ विधानसभा के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा व विधानसभा अध्यक्ष डाँ रमन सिंग शामिल हुए ।



विधानसभा अध्यक्ष डां रमनसिंग ने कहा कि मेरे पिताजी ठाकुर विघ्नहरण सिंह ने मेरा दीक्षा आचार्य राम शर्मा गुरुजी से सीधा मेरा कराया था ।



यह बहुत बड़ा सौभाग्य मुझे मिला है । मेरे परिवार के ऊपर गुरुजी व गायत्री परिवार का सदा आशीर्वाद रहा है।मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज इस 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन में शामिल होने का परम सौभाग्य मिला ।

राम शर्मा युग दिष्ट थे। संसार में महापुरुषों का अवतार संसार को मार्गदर्शन देने के लिए होता है ।
पंडित राम शर्मा का अवतरण संसार में ऐसे ही महापुरुष के रुप में हुआ था । उन्होंने एक सीमा को तोड़ दिया और युग निर्माण करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
गायत्री परिवार के पुरे देश दुनिया में करोड़ों करोड़ों मानने वाले भक्त है । पंडित राम शर्मा जी ने देश के स्वतन्त्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भुमिका रही है |
उन्होंने स्वयं तो अंग्रेजों से लड़ाई लडते हुए जेल गये और अंग्रेजों की लाठी की मार भी सहे और देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था ।
छत्तीसगढ विधानसभा के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि स्वयं को यहाँ पाकर अपने आपको को बहुत गौरवांवित महसुस कर रहा हूँ । ऐसे धर्म के कार्य प्रदेश के सभी स्थानों पर होना चाहिए । हम सब को एकजुट रहना चाहिए ।नहीं तो बटेगे तो कटेगे ।
आप सबसे मिलने व आप सब के चरणों में नमन करने आया हूँ। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से दुर्ग सांसद विजय बघेल पुर्व विधायक डाँ दयाराम साहू पुर्व मंत्री रमशीला साहू डा अरुण मढरिया,
जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर अखिलेश मिश्रा लोकमणी चंद्राकर अशोक सिंह अजय सिंह ठाकुर मनीष चंद्राकर ज्योति प्रकाश साहू लालेश्वर साहू संजय यदु रवि बघेल जय वर्मा भागवत बंछोर टामन लाल साहू जवाहर वर्मा कौशल बनपेला नेत्रपाल सिंह भोजराम यादव सुरेन्द्र बंछोर छत्रपाल सिह महेश्वर बंछोर सीता बंछोर सत्यभामा बंछोर पुष्पा वर्मा पोसुराम निर्मलकर हरप्रसाद आडिल तारेन्द्र बंछोर लालजी साहू दौलतराम बघेल मनोज बंछोर उपस्थित थे|