घर में चोरी का मामला: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

दुर्ग । प्रार्थी श्याम सिंह चैधरी निवासी ग्राम मुड़पार द्वारा थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया



कि ग्राम मुड़पार का रहने वाला सूरज बंजारे एवं गोवर्धन जोशी के द्वारा रात्रि



08.30 बजे करीबन घर के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर अदंर प्रवेश कर

पेटी में रखे नगदी 1000 रूपये एवं आधार कार्ड चोरी कर ले गया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जामुल पुलिस द्वारा माल मुलजिम के पता तलाश में जुट गई।
पता तलाश के दौरान आरोपी सूरज बंजारे को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया तथा चोरी की रकम 500 रूपये एवं आधार कार्ड पुलिस को बरामद कराया।
आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 07.01.2025 को न्यायिक रिमाण्ड में
जेल भेजा गया एवं आरोपी गोवर्धन जोशी फरार है|
जिसका पता तलाश किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी
जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सउनि महफूज खान, प्र.आर. अनिल सिंह,
आर.रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान सिंह, चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला जी. सामुएल, संजय मिश्रा, का विशेष योगदान रहा।
क्र. अप. क्र. 1 16/2025 धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस आरोपी सूरज
बंजारे पिता स्व. श्याम रतन बंजारे उम्र 34 साल निवासी सतनामी पारा ग्राम मुड़पार थाना जामुल जिला-दुर्ग।