दुर्ग
वरिष्ठ पत्रकार और लोकतंत्र सेनानी डोमार चंद्राकर का निधन, आज शिवनाथ मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्का

दुर्ग। वरिष्ठ पत्रकार डोमार चंद्राकर का आज 8 जनवरी को सुबह 7:30 बजे निधन हो गया।





78 वर्षीय चंद्राकर बीते कुछ दिनों से ब्रेन हेमरेज की वजह से भिलाई के निजी अस्पताल में भर्ती थे। वे कोमा में चले गए थे।




हालत में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा था इस बीच आज सुबह उनके निधन की खबर आ गई।
चंद्राकर अविभाजित दुर्ग जिले के ग्राम गोरकापार के मूल निवासी थे। मुखर व्यक्तित्व के धनी राष्ट्रवादी पत्रकार डोमार चंद्राकर आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा करते हुए 16 महीने जेल में भी रहे।
युगधर्म, अमर किरण,प्रखर समाचार, ग्राम संस्कृति सहित कई अखबारों, पत्रिकाओं में काम किया। चंद्राकर का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणी क्षति है।
डोमार चंद्राकर का अंतिम संस्कार आज 8 जनवरी 2025 को दोपहर 12:00 बजे शिवनाथ नदी मुक्तिधाम दुर्ग में किया जाएगा।