राज्य स्तरीय अटल टिंकरिंग माडल प्रदर्शनी में प्राचार्य एवं विद्यार्थी सम्मानित

दुर्ग | कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने प्रभारी अटल टिकरिंग लैब प्राचार्य रेणुका चन्द्राकार एवं सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है।



ज्ञात हो कि विगत 09 जनवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम



रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय अटल टिंकरिंग माडल प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अण्डा के प्राचार्य सीमा

जाम्बुलकर की प्रेरणा से यंग इनोवेटर्स नवीन देशमुख 12, दीपांशु चंद्राकर 12, रेमन देशमुख 11 द्वारा निर्मित प्रोटोटाइप आक्टोपेड-म्यूजिकल इन्सट्रूमेंट को द्वितीय प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
इस प्रतियोगिता में सोमेश साहू 11, हेमेश देशमुख 11 द्रारा निर्मित प्रोटोटाइप स्मार्ट ब्रेल लिपि व ओमप्रकाश साहू 11, वाणी चंद्राकर 11, कशीश जोशी 11 द्वारा निर्मित स्मार्ट व्हीलचेयर ने सफलतापूर्वक अपना प्रदर्शन किया है।
अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी रेणुका चंद्राकर को माडल शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया है।