दुर्ग
साइबर प्रहरी ग्रुप ने लापता बच्ची को ढूंढकर परिजनों से मिलवाया

दुर्ग। लापता हुई 7 वर्षीय बच्ची को साइबर प्रहरी ग्रुप ने ढूंढ कर निकाला और उसे परिजनों को सौंप दिया है।



पदमनाभपुर थाना प्रभारी केशव राम कोसले ने बताया कि 22 जनवरी को गजराज विश्वकर्मा निवासी वृंदा नगर वार्ड नंबर 51 बोरसी ने सूचना दी थी कि उसकी 7 वर्षीय बेटी कहीं चली गई है।



जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तलाश में लगी हुई थी। दुर्ग रेंज आईजी के द्वारा चलाये जा रहे साइबर प्रहरी ग्रुप के द्वारा बच्ची को ढूंढ निकाला गया है।

श्री कोसले ने बताया कि बच्ची किसी के साथ बोरसी से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर धनोरा में हो रहे एक भंडारा कार्यक्रम में मिली है। मिलने के बाद पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया,,भाविक माता पिता ने पुलिस डिपाटमेंट का धन्यवाद किया.