सोने की दुकान में दिनदहाड़े चोरी, 10 नग सोने की अंगूठी लेकर फरार हुए दो आरोपी

दुर्ग। शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, और पुलिस पर से अपराधियों का डर खत्म होता दिख रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की दोपहर श्री बालाजी ज्वैलर्स में घुसकर दो अज्ञात आरोपियों ने 10 नग सोने की अंगूठियां (80 ग्राम वजन) चोरी कर लीं और मोटरसाइकिल से फरार हो गए। चोरी गए आभूषणों की कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है।



बुधवार दोपहर करीब 2:35 बजे गया नगर स्थित श्री बालाजी ज्वैलर्स में यह घटना हुई। दुकान के मालिक दंपत्ति अपने बच्चों के इलाज के लिए सेक्टर-9 अस्पताल गए हुए थे। उस समय दुकान में पिछले डेढ़ साल से काम कर रही डिंपल साहू (19), निवासी रामनगर बघेरा, अकेली मौजूद थी।



इस दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से आए।

एक आरोपी दुकान के बाहर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा रहा।
दूसरा आरोपी दुकान के भीतर गया और सोने की अंगूठियां दिखाने को कहा।
जब डिंपल ने उसे अंगूठियां दिखानी शुरू कीं, तो आरोपी ने उंगलियों में 10 अंगूठियां पहन लीं और मौका पाकर तेजी से दुकान से बाहर निकल गया। दोनों आरोपी फिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजीव नगर दुर्ग की ओर फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। फुटेज में आरोपियों की पहचान के लिए कुछ सुराग मिले हैं:
पहला आरोपी: लाल रंग की हूडी और काले रंग का बैग।
दूसरा आरोपी: स्लेटी रंग का फुल आस्तीन शर्ट और मटमैले रंग की फुल पैंट।
पुलिस की जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पिछली घटनाएं
कुछ ही दिनों पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटनाएं भी हुई थीं, जो यह दर्शाती हैं कि क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
प्रमुख बिंदु:
घटना का समय: दोपहर 2:35 बजे।
दुकान: श्री बालाजी ज्वैलर्स, गया नगर।
चोरी का सामान: 10 नग सोने की अंगूठियां (80 ग्राम वजन, 5 लाख रुपये)।
आरोपियों का हुलिया: लाल हूडी और स्लेटी रंग का शर्ट पहने युवक।
फरारी का मार्ग: राजीव नगर की ओर।