स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन की संयुक्त पहल: 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान

बालोद – जिला: स्वास्थ्य विभाग व पिरामल फाउंडेशन की सयुक्त पहल – 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान अंतर्गत पत्थर खदान श्रमिकों का खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्येन्द्र कुमार मार्कण्डेय सर के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आर.आर.नेताम सर की टीम द्वारा पत्थर खदान कुरदी में श्रमिकों का टीबी एवं कुष्ट जागरूकता अभियान के तहत संभावित टीबी एवं कुष्ट मरीजों का स्क्रीनिंग किया गया।



इस दौरान इस अभियान में पत्थर खदान में 61 श्रमिकों का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें 12 लोग टीबी के संदेहास्पद, तथा उच्च जोखिम समूह में 60 साल से अधिक उम्र के 4, और हाइपरटेंशन एवं मधुमेह वाले 6 व्यक्ति मिले,



टीबी रोग लक्षण युक्त व्यक्तियों के लिए TRUNAAT जांच हेतु फाल्कन ट्यूब एवं उच्च जोखिम समूह के व्यक्तियों को Xray कराने के लिए निर्देशित किया गया , स्वास्थ्य शिविर में पीएचसी कुरदी प्रभारी आर.आर.नेताम सर,
सेक्टर सुपर वाइजर एम.एल.साहू, मति एम. रात्रे ,एसटीएस पुखराज चाहंदे ,मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट संदीप सोनबोइर,आरएचओ डी. एस. कोर्राम, चंद्रप्रकाश साहू, बी. के. पटेल,मति मीना ठाकुर जिला टी.बी.पीरामल से जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथलेश कुमार देशमुख, व लिलेश्वर कुमार व समस्त मितानिन उपस्थित रहें।