द्रोणाचार्य विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ

दूर्ग ।द्रोणाचार्य विद्यालय उतई में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख़्य अतिथी दूर्ग ग्रामीण के बिधायक ललित चन्द्राकर थे।जिसमें छात्र-छात्राओं की अद्भुत प्रतिभा एवं मेहनत को देखकर दर्शको को गर्व महसूस हुआ।



मुख़्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।साथ ही उन्हें शिक्षा के माध्यम से समाज में नए आयाम स्थापित करने की प्रेरणा दी। साथ ही विद्यालय परिवार एवं शिक्षकों के समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें भी बधाई दी, जो इन नन्हें सितारों के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।



इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पॉलिक निगम रिसाली की एम् आई सी सदस्य डाक्टर सीमा साहु, यसवंत साहू, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल , स्कूल प्रबंधक वीरेंद्र साहू प्राचार्य प्रवीण सिंह चौहान , अजीत चौधरी , नरेंद्र साहू , विमला कामड़े , शीतल रात्रे चिंटू सिन्हा , बृजमोहन साहू , संगीता रजक चंदू देवांगन , रंजना चंद्राकर , पार्षद डाक्टर सीमा साहू विद्यार्थी गण एवं स्टाप उपस्थित् थे
