सीएम विष्णु देव साय आज लेंगे स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक, लिए जा सकते हैं अहम निर्णय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से जानकारी लेंगे।



बैठक सुबह 12:00 बजे मंत्रालय में शुरू होगी, जिसमें स्कूल शिक्षा सचिव, डीपीआई और शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। यह बैठक एक घंटे तक, यानी 1 बजे तक चलेगी। मुख्यमंत्री इसके बाद मंत्रालय में कार्यालयीन कार्य करेंगे और शाम 5:20 बजे सीएम हाऊस लौटेंगे।



यह बैठक बजट से पहले होने वाली एक महत्वपूर्ण चर्चा मानी जा रही है, जिसमें बजट में शामिल होने वाले प्रस्तावों पर भी विचार हो सकता है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री शिक्षकों के प्रमोशन से जुड़े मामलों की समीक्षा करेंगे और अध्यतन जानकारी प्राप्त करेंगे।

हालांकि, वर्तमान में आचार संहिता लागू होने के कारण प्रमोशन की प्रक्रिया रुक गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि आचार संहिता समाप्त होते ही प्रमोशन प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी। साथ ही, डीएलएड सहायक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया पर भी मुख्यमंत्री आज की बैठक में चर्चा करेंगे।