हत्या की नियत से नाबालिक पर प्राणघातक हमला, 9 आरोपी गिरफ्तार, 4 बालक भी शामिल

दुर्ग | प्रार्थी मनोहर सोरी पिता फुलसिंग सोरी उम्र 52 साल निवासी वार्ड क. 01 बेलदारपारा दुर्ग थाना व जिला दुर्ग थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थी के नाती विवेक ठाकुर एवं उसके साथी अजय देशमुख, प्रिंस राजपुत, अनुज सोरी का शिवपारा दुर्ग के आशु निषाद एवं दो विधि से संघर्षरतु बालको के साथ गंजपारा चौक में वाद-विवाद हुआ था|



जो साधारण बाद-विवाद होने के बाद सब वापस अपने-अपने घर चले गये थे इस संबंध में प्रार्थी के नाती वियेक ठाकुर द्वारा घर में आकर प्रार्थी को बताया था कि रात्रि करीब 07:45 बजे इसी रंजिश पर से आरोपी आशु निषाद अपने अन्य साथीयों के साथ मोटर सायकल मे रॉड डंडा व चाकू लेकर प्रार्थी के घर के सामने बेलदार पारा तालाब के पास आये और विवेक ठाकुर को पकड़कर गंजपारा चौक में गाली गलौज किये हो कहकर हत्या करने की नियत से एक राय होकर मां बहन की अश्लील गाली देकर|



जान से मारने की धमकी देकर डंडा व चाकू से मारपीट किये है मारपीट करने से विवेक ठाकुर को बांये पीठ, दाये बांये जांघ, सिर पेट में गंभीर चोट आकर खून निकला है, की रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टिया अपराध धारा सदर 296, 351(2), 115(2), 109, 3(5) बीएनएस का पाये जाने से अपराध क्रमांक 55/2025 पंजीचद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के मार्गदर्शन/निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (मापुसे) के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित्त कर आरोपी पतासाजी हेतु रवाना किया गया।

पतासाजी दौरान प्रकरण के आरोपी 01. आशु निपाद उर्फ चांगल निषाद उम्र 23 साल, 02. इशू ढीमर पिता रामप्रसाद ढीमर उम्र 20 साल, 03. खिलेश ढीमर उर्फ बैगा पित्ता गिरधू चीमर उम्र 23 साल, 04 विजय ढीमर उर्फ दाऊ पिता राधेश ढीमर उम्र 22 साल चारो निवासी शिवपारा दुर्ग जिला दुर्ग तथा 05 विजय राजपूत उर्फ राजा पिता जयसिंह राजपूत उम्म्र 21 साल निवासी चंडी चौक मठपारा दुर्ग जिला दुर्ग एवं चार विधि से संघर्षरत बालको को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपीयों के द्वारा घटना में प्रयुक्त 02 लोहे का घारदार चाकू एवं 01 लकड़ी के डंडे, 01 स्टील का रॉड एवं 04 मोटर सायकल को समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया|
गया तथा आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दुर्ग न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया। उक्त प्रकरण में धारा 190,191(1), (3) जोडी गयी। उक्त कार्यवाही में सउनि किरेन्द्र सिंह, सउनि रामकृष्ण तिवारी, प्र.आर. शाहिद खान, आबिद खान, चेतन साहू, आर. शरद सिंह, गजेन्द्र यादव, सुरेश जायसवाल, केशव कुमार, प्रशांत पाटनकर, उत्कर्ष सिंह, संजीव कुमार सोनी, सतीश वानखेड़े, डुमन साहू, विनोद सिंह की सराहनीय योगदान रहा।