देश
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर सामने आए एग्जिट पोल: जानें क्या हैं अनुमान

दिल्ली | दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग आज पूरी हो चुकी है और अब सभी की नजरें 8 फरवरी को आने वाले नतीजों पर हैं।




एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जिसमें 9 में से 7 पोल बीजेपी को बढ़त देते हुए नजर आ रहे हैं।




इन पोल्स में अनुमान जताया गया है कि बीजेपी का 27 साल का वनवास समाप्त हो सकता है और पार्टी दिल्ली में सत्ता में वापसी कर सकती है।
वहीं, 2 एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) को भी बढ़त मिलने का अनुमान है, जिससे यह साफ है कि पार्टी एक बार फिर सत्ता हासिल करने के लिए जोरदार टक्कर दे रही है।
इन आंकड़ों से दिल्ली की सियासी तस्वीर में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
अब 8 फरवरी को चुनाव परिणाम सामने आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि दिल्ली की सियासत का रुख किस दिशा में मुड़ेगा।