दीपक बैज ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- डबल इंजन की सरकार फेल

दुर्ग। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दुर्ग प्रवास के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है। भाजपा द्वारा बड़े दावे किए गए थे कि 18 लाख पीएम आवासों का निर्माण शुरू होगा|



लेकिन उन्होंने कहीं भी पीएम आवास नहीं बनाए। बैज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि एक साल में नगरीय निकायों या पंचायतों में कितने पीएम आवास बनाए गए।



बैज ने आगे कहा कि भाजपा सरकार का कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसीलिए वे कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रहे हैं और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने एक साल में नगरीय निकायों या पंचायतों में कोई काम नहीं कराया। कांग्रेस ने जो कार्य पिछले पांच वर्षों में किए, भाजपा सरकार उतने कार्य 10 साल में भी नहीं कर पाएगी।

पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रतिमा चंद्राकर और अन्य नेताओं के साथ बैज ने कहा कि भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रही है।
बैज ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के बयान का उपहास उड़ाते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार ने दुर्ग के विकास के लिए 250 करोड़ रुपये दिए हैं, तो वह राशि कहां गई? बैज ने तंज करते हुए कहा कि विजय शर्मा को न तो दुर्ग समझ आता है, न ही प्रदेश की वास्तविकता का सही आकलन है। उन्होंने कहा कि विजय शर्मा अपने जिले कवर्धा को नहीं समझ पाए, तो दुर्ग या अन्य जिलों की बात करना बेमानी है।
कांग्रेस के बागियों पर कार्रवाई के सवाल पर बैज ने कहा कि सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों को बागियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों की कांग्रेस कमेटियां बागियों की लिस्ट तैयार कर रही हैं और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बैज ने कहा कि दुर्ग में कांग्रेस का संगठन एकजुट होकर काम कर रहा है और हर कांग्रेस कार्यकर्ता चुनावी जीत के लिए मेहनत कर रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित होगी।