दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) में भाजपा का पलड़ा भारी, तीन AAP पार्षदों ने जॉइन की भाजपा

भाजपा के 120 पार्षदों में से 8 विधानसभा चुनाव जीते, यानी 112 बचे। अब 3 पार्षद के दलबदल के बाद AAP का आंकड़ा 115 और भाजपा का आंकड़ा 115 यानी बराबर हो गया है।



अप्रैल में MCD के चुनाव होंगे दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) के मेयर का चुनाव इसी साल अप्रैल में होने वाले हैं। मेयर का पिछला चुनाव नवंबर 2024 में हुआ था लेकिन कार्यकाल केवल पांच महीने का है। क्योंकि MCD में हर साल अप्रैल में ही मेयर का चुनाव होता है।



तब AAP के महेश खिंची ने भाजपा के किशन लाल को केवल 3 वोटों से हराया था। तब 263 वोट डाले गए थे। खिंची को 133, लाल को 130 वोट मिले थे, जबकि 2 वोट अवैध हो गए थे।

सचदेवा बोले- भ्रष्टाचारियों को सजा मिलेगी AAP के नेताओं को भाजपा में जॉइन कराने के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पिछली दिल्ली सरकार का चाहे शीश महल हो, शराब घोटाला हो, जल बोर्ड घोटाला हो, पैनिक बटन घोटाला हो, राशन कार्ड घोटाला हो या मोहल्ला क्लीनिक घोटाला हो। हर भ्रष्टाचारी को सजा मिलेगी।
फरवरी के अंत में बजट पेश होगा ढाई साल से MCD की सबसे पावरफुल बॉडी स्टैंडिंग कमेटी नहीं बन पाई है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। उपराज्यपाल (LG) की स्पेशल परमिशन के बाद MCD के कमिश्नर अश्विनी कुमार सदन के समक्ष बजट पेश करेंगे। सदन से मंजूरी के बाद हर हाल में फरवरी के आखिर तक बजट पारित कर दिया जाता है।
निजी सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक 2025-26 का अनुमानित बजट करीब 17 हजार करोड़ का हो सकता है। हर साल दिसंबर में कमिश्नर बजट पेश होता है लेकिन इस बार स्टैंडिंग कमेटी नहीं बन पाने के कारण बजट पेश नहीं हो पाया था।