छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक को बाबा की बारात का आमंत्रण…दया सिंह ने भेंट कर दिया न्यौता

भिलाई। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन भारत में सबसे भव्य तरीके से मनाये जाने वाले बाबा की बारात का आमंत्रण बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम को प्रदान किया।



इस दौरान दया सिंह ने डीजीपी को इस बारात की पूरी तैयारियों को
विस्तृत रूप से जानकारी दी और बताया कि हमारी समिति द्वारा लगातार पिछले 16 साल से बाबा की बारात निकाली जा रही है और इस साल 17 वां साल है और हर साल इसकी भव्यता बढते ही जाती है।



बाबा की बारात की जब पूरी जानकारी दया सिंह ने डीजीपी का बताया तो उन्होंने दया सिंह व समिति की भूरि भूरि प्रशंसा की। श्री सिंह ने डीजीपी को बताया कि इस बार बाबा के बारात में शामिल होने के लिए राज्यपाल,विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह,डिप्टी सीएम अरूण साव, दुर्ग रेंज क आईजी रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला सहित प्रदेश के अन्य बडी बडी हस्तियों को आमंत्रण कार्ड देक इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इस बारात में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी आने का आश्वासन दिया है। सीएम श्री साय केन्द्रीय मंत्री रहते हुए पहले बाबा की बारात में शामिल हो चुके है। इस बार भी वे शामिल होंगे। समिति द्वारा बाबा के बारात की तैयारी बडे ही जोर शोर से चल रही है।