रायपुर
राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 6 लोग घायल

रायपुर : शनल हाइवे-30 पर दो बाइकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत होने से छह लोग घायल हो गए हैं।



पुलिस के अनुसार, चटौद की ओर से एक महिला सहित दो पुरुष कोड़ापर की दिशा में गलत साइड पर बाइक चला रहे थे।



दूसरी बाइक रायपुर खपरी से दरबा की ओर आ रही थी। दोनों बाइकों के बीच भिड़ंत चटौद के पास हुई।

हादसे में पांच पुरुष और एक महिला घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अभनपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल हुए बाइकों की संख्या क्रमांक CG04 PP 7961 और CG 04 LC 2464 थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह हादसा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की जरूरत को फिर से उजागर करता है।