नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

भिलाई। पुलगांव थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए प्रकाश पटेल (24 वर्ष), निवासी ग्राम इटवा, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने 20 फरवरी 2025 को एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर वैध संरक्षण से भगा लिया था।



नाबालिग की बरामदी और आरोपी की गिरफ्तारी:
घटना के बाद पुलगांव पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 फरवरी 2025 को आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और नाबालिग को बरामद किया था। हालांकि, आरोपी 4 मार्च 2025 को पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। इसके बाद पुलगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 64/25 के तहत धारा 262 BNS पंजीबद्ध किया।



आखिरकार गिरफ्तारी और न्यायिक रिमांड:
आज, 6 मार्च 2025 को पुलिस ने आरोपी प्रकाश पटेल को फिर से गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।