ब्रेकिंग
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में CGPSC परीक्षा घोटाला: CBI की छापेमारी से मचा हड़कंप, 5 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई, कई सबूत बरामद जितेन्द्र शुक्ला,(भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर का वार्षिक किया गय...
बलोदा बाज़ार

गिरोधपुरी मेला सफलता पूर्वक संपन्न, पुलिस की मुस्तैदी से 92 गुमशुदा लोग अपने परिवार से मिले

बलौदा बाजार :छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक गिरोधपुरी मेले  का समापन शांतिपूर्वक और सफलता के साथ हो गया। इस विशाल आयोजन के दौरान  पुलिस सहायता केंद्रों की मदद से 92 गुमशुदा लोगों को खोजकर उनके परिजनों को सौंपा गया, जिससे मेला श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित बना रहा।

सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम

मेले में 1000 से अधिक पुलिस बल को तैनात किया गया, जिसमें शामिल थे:

27 राजपत्रित अधिकारी

30 निरीक्षक

64 उप-निरीक्षक / सहायक उप-निरीक्षक

116 प्रधान आरक्षक

763 आरक्षक व महिला आरक्षक

 

पूरे मेला परिसर में 24 घंटे निगरानी के लिए 72 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया।

यातायात और आपातकालीन सुविधाएं

08 मुख्य पार्किंग स्थल बनाए गए, जिसमें छाता पहाड़  और गिरोधपुरी चौकी के पीछे शेरे पंजा स्थल  भी शामिल था।

22 कुशल गोताखोर जोंक नदी और मुख्य तालाब में 24 घंटे तैनात रहे।

7 फायर ब्रिगेड गाड़ियां आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रखी गईं।

100 मैनपेक सेट और 30 स्टैटिक सेट सुचारु संचार व्यवस्था के लिए लगाए गए।

15 फिक्स पॉइंट दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बनाए गए।

मेले में आने वाले बाहरी व्यक्तियों की कड़ी जांच

मेले में ठेला, गुमटी लगाने वालों और संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों की पहचान के लिए 132 लोगों के सर्च स्लिप भरे गए।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

पैदल श्रद्धालुओं के लिए अलग मार्ग बनाया गया और मजबूत बैरिकेडिंग  की गई, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

वन एवं पुलिस विभाग  ने 60 से अधिक मधुमक्खी के छत्तों को सुरक्षित हटाया, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

शांतिपूर्ण माहौल में मेला संपन्न

प्रशासन और पुलिस की सतर्कता से यह ऐतिहासिक आयोजन बिना किसी बड़ी अप्रिय घटना के संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button