शासकीय अस्पताल सुपेला में आयुक्त का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था और सुविधाओं का लिया जायजा

भिलाईनगर। शासकीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय और जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण बिना किसी पूर्व सूचना के अस्पताल के विभिन्न वार्डों में किया गया।




निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने यह सुनिश्चित किया कि अस्पताल में मरीजों को शासकीय सुविधाएं ठीक से मिल रही हैं या नहीं, डाक्टर, नर्स, कम्पाउंडर और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति समय पर हो रही है या नहीं, और सफाई व्यवस्था कैसी है। कुछ वार्डों में डाक्टर उपस्थित थे, जबकि कुछ में उनकी अनुपस्थिति देखी गई। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था के बारे में वहां उपस्थित लोगों से बात की गई और सुधार के लिए निर्देश दिए गए।




इस दौरान एक मरीज के परिजन, इतवारी राम साहू, जो अपने परिजन को देखने अस्पताल आए थे, को अस्पताल परिसर में कचरा फेंकते देखा गया। उन्हें समझाया गया कि जैसे अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे ही अस्पताल को भी साफ रखा जाए और कचरा डस्टबिन में ही डाला जाए।
आयुक्त ने ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद डाक्टर से पूछा कि प्रतिदिन कितने मरीज इलाज के लिए आते हैं। डाक्टर ने बताया कि ओपीडी में रोजाना लगभग 150 से 200 मरीज प्राथमिक उपचार के लिए आते हैं।
इसके अलावा, रोटरी क्लब द्वारा महिलाओं के लिए पिंक टायलेट बनाने का प्रपोजल भी आया था, जिसके लिए आयुक्त ने अस्पताल में उपयुक्त जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत को निर्देश दिए कि अस्पताल में महिलाओं के लिए उपयोगी स्थान पर, जो किसी विवादित क्षेत्र में न हो, टायलेट बनाने के लिए जगह तैयार कर प्रस्तुत करें। रोटरी क्लब स्वयं के व्यय से यह टायलेट बनाएगा, जबकि जगह नगर निगम भिलाई को देना है।
इस निरीक्षण से साफ है कि अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाओं में सुधार की दिशा में गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था भी बनाए रखी जा सके।