सेक्टर 10 बी मार्केट में देर रात भीषण आग लगने से गैरेज में खड़ी 6 कार जलकर खाक

भिलाई। भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 10 बी मार्केट स्थित एक
कार गैरेज में आग लग गई। आग लगने से बनने के लिए आई गैरेज के बाहर खड़ी 6
कार जलकर खाक में तब्दील हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।



जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना 18-19 मार्च देर रात की है। उनके पास कंट्रोल रूम में फोन आया था कि सेक्टर 10 बी मार्केट में आग लगी है। उन्होंने तुरंत एक टीम के फायर ब्रिगेड के साथ भेजा। टीम तुरंत वहां पहुंची और देखा कि कार गैरेज में आग लगी है। कार



गैरेज एजाज अहमद का बताया जा रहा है। वह रोज की तरह रात में गैरेज बंद
करके चला गया था। गैरेज के बाहर बनने के लिए आई कारें खड़ी थीं। उन्हीं
में से एक कार में आग लगी और आग ने धीरे धीरे 6 कारों को अपनी चपेट में
ले लिया। दमकल कर्मियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अग्निशमन दल प्रभारी शरद मेश्राम व विजय चतुर्वेदी सहित फायरमैन
धर्मेंद्र बंजारे, नागेश मार्कंडेय, मनोज सोनवानी, डीवहार, शारदा, युवराज
एवं रुपेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा। इनके द्वारा टीम बनाकर आग को फैलने
से रोका गया।