दुर्ग
दुर्ग जिले में गौमाता के इलाज के लिए चिकित्सालय में भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन

दुर्ग | गौमाता के ऑपरेशन के लिए दुर्ग जिले में एकमात्र चिकित्सालय अध्यापन पशु चिकित्सालय पद्मनाभपुर दुर्ग में है जिसमें गौमाता के इलाज के लिए फीस और दवाई दोनों चिकित्सालय हमसे माँगता है|



अधिकतर बार एक गौमाता के इलाज में लगभग 5000-6000 रू लगता है जो प्रत्येक गौसेवक के लिए व्यवस्था करना असंभव है।




चिकित्सालय की ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था को समाप्त कराने और पशुओं का गौमाता का इलाज पूर्णतः फ्री कराने आप भी इस कार्यक्रम में शामिल हो और गौमाता को बचाने हमारे साथ खड़े हो|
सौरभ देवांगन
🚩गौसेवक/गौरक्षक🚩
🚩विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल🚩
दुर्ग जिला संयोजक छत्तीसगढ़ प्रांत
मो.:- 9144843143