रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ चलाया विशेष अभियान, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने जुआ और सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसी कड़ी में थाना खमतराई पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।



पहली गिरफ्तारी: शिवानंद नगर में ऑनलाइन सट्टा चलाने वाला युवक गिरफ्तार
25 मार्च 2025 को थाना खमतराई क्षेत्र के शिवानंद नगर झंडा चौक के पास एक व्यक्ति के मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टा चलाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान इरशाद खान (20 वर्ष), निवासी गणेश मंदिर के पास, शिवानंद नगर, खमतराई के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन की जांच की, जिसमें पता चला कि वह गुजरात और पंजाब लीग के क्रिकेट मैचों के बैटिंग और बॉलिंग पर दांव लगवा रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक वनप्लस मोबाइल फोन और 2,000 रुपये नकद जब्त किए। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया।



दूसरी गिरफ्तारी: सोनिया नगर का युवक भी सट्टेबाजी में लिप्त
इसी अभियान के तहत, 25 मार्च 2025 को थाना खमतराई पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवानंद नगर झंडा चौक के पास एक और व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नवीन सोनवानी (23 वर्ष), निवासी सोनिया नगर, खमतराई बताया। आरोपी के मोबाइल फोन से पता चला कि वह गुजरात और पंजाब लीग के क्रिकेट मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर दांव लगवा रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक ओप्पो मोबाइल फोन और 25,000 रुपये नकद बरामद किए। आरोपी के खिलाफ भी छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया।

रायपुर पुलिस की सख्त चेतावनी
रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी जुआ या सट्टा संचालित होने की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और ऐसे अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।