मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही: 7वीं मंजिल से युवक को फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग | मोहन नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तुषार दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दिनांक 30 मार्च 2025 को 18 वर्षीय धनेश्वर ठाकुर को 7वीं मंजिल से फेंककर जान से मारने की कोशिश की थी।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता भानु ठाकुर को सूचना मिली कि उसका भाई धनेश्वर ठाकुर जिला अस्पताल दुर्ग में गंभीर रूप से घायल है। जब वह अस्पताल पहुंची, तो उसके भाई ने बताया कि आरोपी तुषार दास मानिकपुरी ने अपनी बहन से जुड़े संदेह को लेकर उसे साकेत कॉलोनी, कातुलबोर्ड स्थित निर्माणाधीन इमारत में बुलाया। वहां आरोपी ने पहले चाकू दिखाकर धमकाया, फिर हाथ-मुक्कों से मारपीट की और हत्या की नीयत से 7वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया।



पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना मोहन नगर प्रभारी शिव प्रसाद चन्द्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुषार दास मानिकपुरी की सरगर्मी से तलाश शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद आरोपी को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:
गिरफ्तार आरोपी तुषार दास मानिकपुरी (उम्र 20 वर्ष, निवासी कैलाश नगर, दुर्ग) के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया:
मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 109(1) बीएनएस 2023 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस पूरी कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, थाना प्रभारी शिव प्रसाद चन्द्रा, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र देशमुख और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।