ब्रेकिंग
दूधिया रोशनी से जगमगाया बीजेपी कार्यालय 6 अप्रेल भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रत्येक कार्यकर्ताओं के घ... महापौर ने विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर रजिस्टर की जांच महापौर ने निगम के विभागों का किया औचक निरीक्षण महापौर ने कातुलबोर्ड ओवर अंडर ब्रिज पहुँची, शाम को यातायात व्यवस्था का किया जायजा,तत्काल यातायात पुल... महादेव पैनल चलाने का आरोप: खाते से पैसे निकालने के विवाद में पार्षद मन्नान और सटोरिए ने कमरे में बंद... हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर बोरसी कॉलोनी में कुत्तों का आतंक, नगर निगम की अनदेखी से क्षेत्र में दहशत बुलेट सवार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, प्रार्थी को आई चोटें न्यायालय परिसर में खड़ी स्कूटी चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला दो घरों में चोरी की वारदात, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया अपराध
दुर्ग

महापौर अल्का बाघमार,सभापति श्याम शर्मा,जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक सहित पार्षदों व गणमान्य नागरिकों ने दी बधाई

दुर्ग/ नगर पालिक निगम महापौर अल्का बाघमार द्वारा गठित किए गए मेयर इन कौंसिल की टीम की सदस्य  लीना दिनेश देवांगन ने आज नवरात्रि के पंचम दिवस निगम के जलघर स्थित अपनी चेंबर में भगवान शिव शक्ति स्वरूपा माता पार्वती  गणेश जी कार्तिकेय व गंगा मैया की पूजा अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया

इस दौरान महापौर  अलका बाघमार सभापति श्याम शर्मा जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक सहित महापौर परिषद के सदस्यो व पार्षदों की उपस्थित में पंडित आचार्य निलेश शर्मा के नेतृत्व आए पंडितो ने मंत्रोच्चार के बीच शिव जी की आरती के पश्चात जलघर प्रभारी कुर्सी पर विराजित हुई इस दौरान विभाग के अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य नागरिकों ने जल गृह प्रभारी को पुष्प गुच्छ भेटकर बधाई व शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है की दो दिन पूर्व निगम कार्यालय परिसर स्थित एम आई सी भवन में 11 सदस्यो ने कार्यभार ग्रहण किया था किंतु जल गृह विभाग का चेंबर नया बस स्टैंड के सामने स्थित पानी टंकी परिसर में स्थापित है इसलिए आज शुभ मूहर्त में जल प्रभारी  लीना दिनेश देवांगन ने कार्यभार सम्हाली इस दौरान महापौर सभापति पार्षद गणों  के अलावा बड़ी संख्या मे लोग बधाई देने पहुंचे|

जिसमे प्रमुख रूप से महापौर परिषद सदस्य गण देवनारायण चंद्राकर चंद्रशेखर चंद्राकर,नरेंद्र बंजारे कांशीराम कोसरे ज्ञानेश्वर ताम्रकार शशि द्वारिका साहू शिव नायक मनीष साहू,नीलेश अग्रवाल लीलाधर पाल,अजय तिवारी दिनेश देवांगन शिवेंद्र परिहार पाषर्दगण सरस निर्मलकर गोविंद देवांगन अजीत वेद  सुरुचि उमरे मनीष कोठारी संजय अग्रवाल हीरोदी चंदनिया ललित

ढीमर साजन जोसेफ गुलशन साहू गुलाब वर्मा कमल देवांगन कुलेश्वर साहू सरिता चंद्राकर मनोज सोनी अब्दुल खालिद आशीष चंद्राकर ललित ठाकुर युवराज कुंजाम खिलावन मटियारा बबीता यादव जीतू महोबिया लोकेश्वरी ठाकुर रेशमा सोनकर सरिता चंद्राकर लोकेश्वरी ठाकुर सविता साहू, राहुल पंडित जीतू राजपूत सविता साहू,श्रद्धा सोनी,बाबू ताम्रकर सहित अन्य मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button