रायपुर
मुख्यमंत्री आज गृह विभाग की करेंगे समीक्षा बैठक , आईपीएस अफसरों के तबादलों की अटकलें तेज

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज गृह विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक लेने जा रहे हैं। इस बैठक में राज्य के आईपीएस अफसरों के तबादलों को लेकर चर्चाएं और अटकलें जोरों पर हैं। माना जा रहा है कि बैठक के बाद कई जिलों के एसपी के ट्रांसफर लिस्ट जारी हो सकती है, जबकि कुछ आईजी अधिकारियों का भी तबादला संभव है।



सूत्रों के मुताबिक, बैठक में डबल प्रभार में काम कर रहे आईजी अधिकारियों को किसी एक जिम्मेदारी सौंपे जाने का भी विचार हो सकता है। यह बैठक आज दोपहर 1 बजे से शुरू होकर 2 बजे तक जारी रहेगी।



मुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। वे शासकीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और साथ ही संगठन के संगठन की बैठक में भी शामिल होंगे। इस दौरान गृह विभाग की बैठक प्रदेश की सुरक्षा और पुलिस प्रशासन के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।