ब्रेकिंग
नक्सलियों के सामूहिक आत्मसमर्पण पर दोगुना इनाम डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर नवा रायपुर में अम्बेडकर चौक पर उमड़ा जनसैलाब बिना अनुमति नलकूप खनन करते दो बोर गाड़ी जब्त ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़: दुर्ग पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी व मोबाइल स... दुर्ग जिले में बड़ा हादसा: नहर में डूबे मंत्रालय के दो कर्मचारी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य पूजा अर्चना और 201 किलो लड्डू का भोग, हजारों भक्तों ने लिया प्रसाद आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुँचे कलेक्टरेट परिसर में स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुम... 8 साल की मासूम बच्ची का अपहरण, घर के आंगन से अज्ञात युवक उठा ले गया – पुलिस की स्पेशल टीम कर रही तला... धरनारत शिक्षिका को बिच्छू ने डंसा, हालत गंभीर – 4 महीने से बीएड शिक्षकों का प्रदर्शन जारी
दुर्ग

जल संरक्षण हेतु निकाली गई वाटरशेड यात्रा

दुर्ग | दुर्ग जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटरशेड घटक अंतर्गत जनभागीदारी को बढ़ाने के लिए दुर्ग विकासखंड ढ़ाबा नाला एवं पाटन विकासखंड के कुर्मीगुण्डरा नाला में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत भूमि संसाधन विभाग के तत्वाधान में जल व भूमि के संसाधनों के संरक्षण और सतत् उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 7 अप्रैल 2025 को वाटरशेड वेन के माध्यम से जलग्रहण क्षेत्रों का विकास, वर्षा जल संचयन, कृषि उत्पादकता में वृद्धि के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वाटरशेड यात्रा जिले के दुर्ग विकासखंड के ग्राम गनियारी एवं पाटन विकासखंड के ग्राम कुम्हली पहुंचा।

वेन में ग्रामवासियों के समक्ष एलईडी के माध्यम से जल संरक्षण पर आधारित चलचित्रों का ऑडियो एवं विडियो प्रदर्शन किया गया। स्कूली बच्चों व ग्रामवासियों ने रैली निकालकर जल है तो कल है, जल ही जीवन है आदि का नारा लगाते हुए तालाब की सफाई कर श्रमदान किया एवं साथ ही वृक्षारोपण एवं नवीन स्वीकृत कार्याें का भूमिपूजन किया गया।

पानी की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामवासियों को जल संरक्षण विषय पर उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डबल्यूसीडीसी,  संदीप कुमार भोई, परियोजना अधिकारी डबल्यूडीसी 2.0/2  एस.के. बेहरा एवं परियोजना अधिकारी डबल्यूडीसी 2.0/1  एस.के. कोर्राम एवं  सुरेन्द्र सिंह तकनीकी विशेषज्ञ डबल्यूसीडीसी, डबल्यूडीटी  आई.पी. नाग,  दिनेश कुमार,  गोपाल चंद्रवशी,  विमल सोनकर, श्रद्धा विश्वकर्मा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई|

इस अवसर पर जल संरक्षण के संबंध में रंगोली एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन ग्राम गनियारी में कराया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम-कु. रितीका एवं रेश्मी, द्वितीय-कु. चेतना एवं वेदिका साहू, तृतीय-कु. कुसुमलता साहू ने स्थान प्राप्त किये। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम प्रेम साहू, द्वितीय-नंद कुमार साहू एवं तृतीय-केवल राम साहू ने स्थान प्राप्त किये।

सभी विजयी प्रतिभागियों को जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, जनपद सदस्य- मिलन्तीन ठाकुर, सरपंच  संतोषी साहू, उप सरपंच  कीर्तिन साहू एवं पूर्व सरपंच  रोहित साहू द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इसी प्रकार ग्राम कुम्हली में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय नृत्य द्वारा स्वागत गान की सुदंर प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को जल संरक्षण एवं जल महत्व की जल शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जलग्रहण समिति गनियारी के अध्यक्ष  संतोषी साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, जनपद सदस्य  मिलन्तीन ठाकुर, जलग्रहण समिति कुम्हली के अध्यक्ष  टीकेश्वरी ठाकुर, उप सरपंच  विजय साहू, अन्य पंचगण सहित भारी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button