तेज रफतार हाइवा चलाने वाले चालक ने कईं वाहन और मवेशियों को कुचला, पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रोकने को अंदेखा कर भगाया और अधिक तेज गति तो पलट गई गाडी

भिलाई। प्रशासन द्वारा हाईवा वाहनों की तेजगति पर लगाम नही लगाने के कारण
फिर एक बडी घटना सामने आई है। बिती रात एक तेज र$फतार हाईवा चलाते हुए
वाहन चालक ने कई मवेशियों को कुचलते हुए और बचने और अधिक तेजगति से भागने
की फिराक में कई वाहनो को ठोकर मारते हुए निकल गई और 20 किलोमीटर बाद
जाकर यह हाईवा पलट गई।



इस दौरान भिलाई-3 के नजदीक पुरैना चौक से सिरसा कला, मोतीपुर होकर पाटन रोड के लोहरसी गांव तक खौफनाक मंजर देखने को मिला। लोगों की सूचना पर हाइवा को रोकने अमलेश्वर पुलिस के साथ सौ से भी ज्यादा ग्रामीणों ने पीछा किया। हाइवा का चालक रोकने के हर इशारे को
अनदेखी करता पूरी रफ्तार से भागता रहा। आखिरकार लोहरसी के पास हाइवा पलट
गई। लोगों ने हाइवा चालक को निकालकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।



फिलहाल उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात को हाइवा क्रमांक सीजी 07 बीसी
5744 एनएसपीसीएल पुरैना पावर प्लांट के राखड़ बांध से निकली थी। हाइवा को
खुर्सीपार भिलाई निवासी जीवन दीप सिंह चला रहा था।

राखड़ से भरी हाइवा से पुरैना चौक के पास ट्रक को ठोकर लग गई। ट्रक चालक गुस्से में आकर हाइवा को रोकने का इशारा किया। लेकिन चालक जीवन दीप सिंह ने हाइवा को सिरसा कला
गांव के रास्ते तेजी से बढ़ा दिया। तेज रफ्तार हाइवा ने सिरसा कला चौक के पास खड़ी हरियर और सफारी चार पहिया वाहन सहित एक स्कूटी को जबरदस्त ठोकर मारकर पूरी रफ्तार से औंधी की तरफ निकल गई।
औंधी में एक मोटर साइकिल और सड़क पर खड़े कुछ मवेशियों को हाइवा ने कुचल
दिया। मोतीपुर चौक से पहले भी मवेशियों को चपेट में लेने के बाद तर्रा
में पुलिस द्वारा गति नियंत्रण के लिए लगाए गए स्टापर को हाइवा ने उड़ा
दिया। राखड़ बांध से निकलने वाली हाइवा सिरसा कला, औंधी, औंरी, मोतीपुर
होकर पाटन रोड से भारत माला परियोजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण स्थल की
ओर जाती है। हाइवा की रफ्तार देख सिरसा कला के ग्रामीणों ने मोतीपुर के
पास हाइवा को रोकने अमलेश्वर पुलिस को सूचना दी।
वहीं सिरसा कला सहित रास्ते के अन्य गांव के सौ से अधिक लोग हाइवा का पीछा करने लगे।
इधर अमलेश्वर पुलिस की टीम भी मोतीपुर के पास हाइवा का इंतजार करने लगी।
हाइवा जब वहां पहुंची तो पुलिस ने रोकने का इशारा किया। लेकिन चालक पुलिस
के इशारे को अनदेखी कर आगे बढ़ गया। पुलिस वाले किसी तरह अपने आपको बचाने
में सफल हुए।
मोतीपुर से पाटन रोड पर तर्रा और लोहरसी के बीच मोड़ पर
हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस जगह पर हाइवा पलटी वह पाटन थाना का
क्षेत्र है। अमलेश्वर पुलिस ने पाटन पुलिस को सूचना दे दी। इससे पहले की
पुलिस पहुंचती लोगों ने हाइवा चालक को निकालकर पीटा। हालांकि हाइवा पलटने
से वह घायल हो गया था। मौके पर पहुंची पाटन पुलिस ने हाइवा के चालक को
जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया है।