ब्रेकिंग
टापवर्थ स्टील्स एंड पावर में ठेका श्रमिकों की समस्या का शांतिपूर्ण समाधान, 3 माह की अनुग्रह राशि देन... महापौर ने एक मई विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर आज से महापौर महा-सफाई अभियान की शुरुवात विधायक ललित चंद्राकर की माता के शांति भोज कार्यक्रम में उमड़े श्रद्धांजलि देने वाले, सीजी सुपरफास्ट ... सुपेला क्षेत्रान्तर्गत मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार विधायक ललित चंद्राकर की माता के दशगात्र कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुँचे गणमान्यजन त्वरित कार्यवाही, शराब के पैसे माँगकर गाली-गलौच व धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली तीन नये कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अभियोजन अधिकारियों, विशेष लोक... सार्वजनिक मार्ग पर अव्यवस्थित वाहनों के विरूद्ध चलाया गया विशेष अभियान आरोपियों की चाल पर लगाम: दो बार के बाद पेशी टालने पर होगी कानूनी आपत्ति दुर्ग में नए SSP विजय अग्रवाल का एक्शन मोड — लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई, कई थानेदारों के तबादले
रायपुर

CG BREAKING: इन छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक,10वीं-12वीं के नतीजे मई के पहले सप्ताह में होंगे जारी!

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड परीक्षा के नतीजे मई के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। माशिमं ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है।

मूल्यांकन पूरा, नतीजों की तैयारी तेज

इस बार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दो चरणों में कराया गया था, जो अब पूरी तरह संपन्न हो चुका है। बोर्ड द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, नतीजे 9 मई से पहले कभी भी जारी किए जा सकते हैं।

एक साथ आएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे

माशिमं की योजना है कि इस बार 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएं। इसके लिए बोर्ड कार्यालय में डेटा एंट्री, मार्क फाइनलाइजेशन और रिजल्ट अपलोडिंग का काम युद्धस्तर पर जारी है।

बोनस अंकों का लाभ भी मिलेगा

छात्रों के लिए एक और राहत की खबर है। खेल, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस और साक्षरता जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे।

राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने वालों को – 10 अंक

  • राष्ट्रीय स्तर पर – 15 अंक
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर – 20 अंक
  • ये अंक मुख्य परीक्षा में जोड़कर अंतिम परिणाम में शामिल किए जाएंगे।

मूल्यांकन की संख्या में इजाफा

इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या बढ़ाई गई थी। साथ ही सभी मूल्यांकन केंद्रों के प्रभारियों की बैठक लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए थे ताकि किसी मूल्यांकनकर्ता के अनुपस्थित होने पर काम प्रभावित न हो।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें और अपने रोल नंबर तैयार रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button