भिलाई में नकली नोट कांड: आरोपी गिरफ्तार, जाली नोटों के साथ पकड़ा गया

भिलाई | प्रार्थी विवेक कुलश्रेष्ठ निवासी नवीन नगर चरोदा द्वारा जलाराम बेकरी दुकान चरोदा में आरोपी नरेंद्र सिंग द्वारा सामान खरीदकर कपटपूर्वक बेइमानी से नकली नोट को असली रूप में उपयोग करने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर आरोपी नरेंद्र सिंग का तलाशी लिया गया जिसके पास से 500 रू का 18 नोट एवं 200 रू का 11 का नकली नोट मिलने पर प्रार्थी के लिखित आवेदन पेश करने पर आवेदन अवलोकन पर धारा 318(4), 179, 180 बीएनएस का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देषन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) सुखनंदन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल के मार्गदर्षन एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में उक्त आरोपी के विरूद्ध के त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।





दौरान विवेचना के आरोपी नरेंद्र सिंग से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसने बताया कि करीबन 05-06 दिन पूर्व भाठागांव बस स्टैंड के पास झाड़ीयों में पैसे का बंडल मिलना जिसे चेक करने पर नकली नोट होना। कुछ दिन बाद लालच में आकर भिलाई चरोदा में आकर जलाराम से कुछ सामान खरीदकर 200-200 रू का 4 जाली नोट देकर वापस रायपुर चले जाना। दिनांक घटना 19.04.2025 को पुनः उसी दुकान में रात्री करीब 10/45 बजे दुकान बंद करने के समय सामान खरीदने के लिए वापस आया जो दुकानदार द्वारा पहचान लेना बताया।




उस व्यक्ति के द्वारा 500 रु का जाली नोट जिसका सीरियल नंबर 8CV405332 देकर 50 रूपये की कुल्फी पैक कराई। जिसे जलाराम बेकर के मालिक विवेक कुलश्रेष्ठ उन्हें आरोपी के वाहन में रखे हुए हेलमेट से उसकी पहचान की उसे याद आया यही व्यक्ति 4 दिन पहले हेलमेट लगाकर दुकान में आया था और जाली नोट देकर चला गया था तब उसने अपने पिताजी को बताया और पुलिस को सूचित किया . चारों नोटों का सीरियल नंबर 9EW063476 एक ही था जिसमें से दो नोट को दुकानदार ने फाड़ दिया था और दो नोट को संभालकर रखा हुआ था जिसे जब्त किया है|
मौके पर पुलिस पहुंचने के बाद तलाशी लेने पर आरोपी के जेब से 500 रू के सीरियल नंबर 4MA 088412 वाले 01 नकली नोट तथा उसके मोटर सायकल वाहन के पेट्रोलं टंकी में लगे लेदर बैग में 200 रू के सीरियल नंबर 9EW063476 वाले 05 नकली नोट, सीरियल नंबर 6CG001655 वाले 06 नकली नोट कुल 11 नकली नोट एवं 500 रू के सीरियल नंबर 2HP 509055 वाले 04 नकली नोट, सीरियल नंबर 2HR 347889 वाले 03 नकली नोट, सीरियल नंबर 8QV812700 वाले 03 नकली नोट, सीरियल नंबर 8CV405332 वाले 07 नकली नोट कुल 18 नकली नोट बरामद कर जब्त किया गया है आरोपी का कृत्य धारा 318(4), 179, 180 बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय भिलाई 03 के समक्ष पेश किया गया।
अप.क्र./धारा नाम अरोपी जप्ती का विवरण
152/2025 धारा 334(2), 305(ए) बीएनएस नरेंद्र सिंग पिता तारा सिंग उम्र 43 साल पता वीरेंद्र नगर आर्टस कालेज के पीछे सरायपाली महासमुंद, हाल रायपुरा रामनगर अभिषेक देवांगन का मकान प्रगति विद्यालय के पीछे थाना डी डी नगर रायपुर
जब्ती:– 500 रू के 18 व 200 रू के 11 जाली नोट. एक मोटर साइकल हीरो होंडा एक मोबाइल