ब्रेकिंग
एक देश एक चुनाव का संकल्प एमआईसी में सर्वसम्मति से पारित भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में गर्मी छुट्टियों का ऐलान, 25 अप्रैल से 15 जून तक रहेंगे बंद उड़ीसा से गांजा लेकर भिलाई नगर आये तीन तस्कर सहित दो स्थानीय तस्करो को पकड़ने मे मिली सफलता बिना सुनवाई की गई रिकवरी को हाई कोर्ट ने बताया गलत, राज्य शासन को राशि लौटाने का निर्देश आईपीएस भावना गुप्ता ने संभाला बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की कमान टप्पा तालाब सहित अन्य स्थानों पर सड़क किनारे पर अवैध अतिक्रमण 10 से अधिक ठेले खोमचे पर चला निगम का बु... दुर्ग को मिला अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन, आपात स्थिति में मिलेगा बड़ा सहयोग मुंबई में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रस्तुत करेंगे छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, टेक्सटाइल और स्ट... नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने किया कार्यभार ग्रहण सांसद विजय बघेल दिल्ली प्रवास पर, जन दर्शन कार्यक्रम स्थगित
दुर्ग

ग्राम पंचायतों में आयोजित 21 शिविरों के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं शिविर स्थल प्रभारी नियुक्त

दुर्ग | राज्य शासन के निर्देशानुसार शासकीय कार्यों में पारदर्शिता तथा योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु सुशासन तिहार-2025 के तृतीय चरण अंतर्गत 05 मई 2025 से 31 मई 2025 तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जिले में समाधान शिविरों के सफल संचालन हेतु नगरीय निकायवार एंव जनपद पंचायतवार शिविर तिथि तथा शिविर स्थल चिन्हांकित कर नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी तथा शिविर स्थल प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत दुर्ग, पाटन व धमधा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में समाधान शिविरों का आयोजन किया गया है। जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत 05 मई 2025 को शास.उ.मा. शाला अण्डा में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत अण्डा, विनायकपुर, आमटी, आलबरस, निकुम, चिंगरी, अछोटी, कुथरेल, भरदा, कोनारी, चंदखुरी, भानपुरी, जंजगिरी, मतवारी, रिसामा सम्मिलित होंगे।

07 मई 2025 को शास. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सिरसाखुर्द में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत सिरसाखुर्द, जेवरा, समोदा, भटगांव, कुटेलाभाठा, खपरी कु,, करंजाभिलाई, कचांदुर, ढौर, खेदामारा, बासीन, बोड़ेगांव, खेलीडीह, अरसनारा और ग्राम पंचायत ननकट्ठी सम्मिलित होंगे। 09 मई 2025 को शास. उ.मा. शाला मचांदुर में आयोजित शिविर में सम्मिलित ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत मचांदुर, चिरपोटी, पाउवारा, कोड़िया, कोकड़ी, हनोदा, पुरई, खोपली, डुमरडीह, घुघसीडीह, उमरपोटी, कातरो, बोरीगारका और ग्राम पंचायत करगाडीह शामिल है।

16 मई 2025 को शास. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नगपुरा में आयोजित शिविर में सम्मिलित ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत नगपुरा, बोरई, खुरसुल, दमोदा, अंजोरा ढा, ढाबा, भेड़सर, डांडेसरा, पीपरछेड़ी, गनियारी, चिखली, कोटनी, मोहलई और बेलौदी शामिल है। 19 मई 2025 को आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत अंजोरा ख, धनोरा, महमरा, रसमड़ा, खम्हरिया, खपरी सि, पीसेगांव, कोलिहापुरी, थनौद, विरेझर, चंगोरी, तिरगा, झोला, भोथली और ग्राम पंचायत खांड़ा शामिल है।

जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत 06 मई 2025 को शास.उ.मा. शाला सांकरा में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत पचपेडी, आँधी, औरी/भाठागांव, नारधी, बटंग, अमलीडीह, मोतीपुर, खम्हरिया/कुरूदडीह, सॉकरा, पाहंदा (अ), घुघवा ज, जमराव, महुदा और ग्राम पंचायत कोपेडीह/कापसी शामिल है। 14 मई 2025 को शास. उ.मा. शाला झीट में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत उफरा, झीट, रूही, जामगांव (एम), अमेरी, करगा/गभरा, करसा, घुघवा (क), रवेली, राखी, लोहरसी, तर्रा, सावनी और ग्राम पंचायत चंगोरी शामिल है।

19 मई 2025 को शास.प्राथमिक शाला पतोरा में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत पहंडोर/बेंदरी, महकाखुर्द/परेवाडीह, महकाकला, मुडपार, पतोरा, चुनकट्टा, ढौर, अचानकपुर, फुण्डा/पुनईडीह, छाटा, गोडपेण्ड्री, मानिकचौरी/बोहारडीह, सेलूद और ग्राम पंचायत धौराभांठा सम्मिलित है। 21 मई 2025 को शास. प्राथमिक शाला पंदर में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत चीचा, अरसनारा/ढोढापुर बी., देवादा, सातरा, सोरम/धुमा, दैमार/नवागॉव, बढेना, गुजरा/मटिया, पंदर, सेमरी, कसही, दरवारमोखली और ग्राम पंचायत तेलीगुण्डरा/रामपुर बी सम्मिलित है।

23 मई 2025 को शास. पूर्व माध्यमिक शाला बोरिद में आयोजित शिविर अंतर्गत ग्राम पंचायत फेकारी, परसाही, कानाकोट, गुढियारी/आमालोरी, गाडाडीह, मर्रा, मटंग/बोदल, बेलौदी/खपरी, कुम्हली, पौहा/भैंसबोड़, गब्दी, कुर्मीगुण्डरा, बोरीद और ग्राम पंचायत खर्रा/बरबसपुर सम्मिलित है। 27 मई 2025 को शास.मा. शाला तरीघाट में आयोजित शिविर अंतर्गत ग्राम पंचायत खुड़मुडी, तुलसी, सोनपुर, तर्रीघाट, केसरा, भनसुली (के.), खम्हरिया/डंगनिया, जरवाय, बोरेन्दा, कौही, असोगा, रानीतराई, डिड़गा, रेंगाकठेरा/झाड़मोखली, सिपकोन्हा और ग्रा.पं. सिकोला/ठकुराईनटोला सम्मिलित है।

29 मई 2025 को शास. उ.मा. शाला भरर में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत पाहंदा (झा), औसर/डिधारी, करेला, बीजाभांठा/घोरारी, भरर, जामगांव (आर), भनसुली (आर), टेमरी, चुलगहन/खपरी, निपानी, ओदरागहन सम्मिलित है। 30 मई 2025 को जागृति उ.मा. शाला बटरेल में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत नवागांव बी, खोला/बासीन, गातापार/उमरपोटी, बटरेल, अरमरीखुर्द/रीवांगहन, किकिरमेटा/शुक्लाडीह, आगेसरा, बेल्हारी, अकतई/रीवागहन/चारभाठा, सुरपा, बोरवाय/औरी और ग्राम पंचायत धमना शामिल है।

जनपद पंचायत धमधा अंतर्गत 05 मई 2025 को हयर सेकण्डरी स्कूल लिटिया में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत भाठाकोकडी, डोडकी, चीचा, अरसी, सुखरीकला, लिटिया, खिलौराकला, पुरदा, गाडाडीह, सेमरिया (लि), जोगीगुफा, हसदा, बिरेझर, खर्रा और ग्राम पंचायत टेमरी शामिल है। 08 मई 2025 को शा.उ.मा.वि. गोढ़ी में आयोजित शिविर अंतर्गत ग्राम पंचायत मलपुरीखुर्द, लहंगा, ढौर खे., मलपुरीकला, अकोला, कपसदा, ओटेबंद, गोढ़ी, अछोटी, ढोर, बागडूमर, अहेरी, विरेभाट,

बोरसी सम्मिलित है। 15 मई 2025 को शा. हाई स्कूल पेन्ड्रावन में आयोजित शिविर अंतर्गत ग्राम पंचायत साल्हेखुर्द, नवागांव (सा), रौदा, परसकोल, गोरपा, पेंड्रावन, अकोली, बरहापुर, पगबंधी, अगार, राजपुर, पेंड्री कु, रक्शा, बिरझापुर, डगनिया, नंदवाय, भरनी तथा ग्राम पंचायत देवरी शामिल है। 20 मई 2025 को शास. प्रा. शाल मुरमुंदा में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत खेरधा, नारधा, मोहंदी, रिंगनी, नंदौरी, मुडपार, मुरमुंदा, चेटुवा, कंडरका, लिमतरा, ढाबा, मुर्रा, सांकरा, खपरी और ग्राम पंचायत पंचदेवरी शामिल है।

22 मई 2025 को शा.उ.मा.वि. दारगांव में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत बिरौदा, दारगांव, मोहलई, ठेंगाभाट, धौराभाटा, तरकोरी, मोहरेंगा, खजरी, कंदई, पेंड्रीतराई, हरदी, माटरा और ग्राम पंचायत गोता शामिल है। 26 मई 2025 को ग्राम पंचायत भवन के पास दानीकोकड़ी में आयोजित शिविर अंतर्गत ग्राम पंचायत परोड़ा, बसनी, दानीकोकडी, करेली, परसबोड़, कन्हारपुरी, अछोली, हिरेतरा, रूहा, गाड़ाघाट, सिल्ली, घौठा, खैरझिटी, घोटवानी, पंडरी गो, रहटादाह, गोबरा, सोनेसरार और ग्राम पंचायत तितुरघाट शामिल है।

28 मई 2025 को स्वामी आत्मानंद हायर सेकण्डरी स्कूल नंदनीखुंदनी में आयोजित शिविर अंतर्गत ग्राम पंचायत सगनी, परसदा, कोडिया, मेडेसरा, पोटिया (मे), पिटौरा, गिरहोला, खपरी (गि), पाहरा, डुमर, नंदनीखुदनी, पथरिया (सह) और ग्राम पंचायत सेमरिया (गि) शामिल है। 30 मई 2025 को ग्राम पंचायत भवन के पास बोरी में आयोजित शिविर अंतर्गत ग्राम पंचायत फुंडा, नवागांव (पु), पथरिया (डो), डोमा, बोरी, दनिया, टेकापार, तुमाकला, पोटिया (से.), सेवती, हिर्री और ग्राम पंचायत मड़ियापार शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button