ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में शहीद दिनेश मिरानिया को भाजपा छत्तीसगढ़ ने दी श्रद्धांजलि, आतंकियों के खि... सास की हत्या करने वाली बहू को उम्रकैद, खैरागढ़ की अदालत का फैसला पांच साल बाद आया नगर निगम स्वास्थ्य प्रभारी ने वार्ड क्रमांक 9 और 10 में साफ-सफाई व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण शिवनाथ नदी मुक्ति धाम मार्ग चौड़ीकरण कार्य का,महापौर ने किया डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन महापौर अचानक पहुँची न्यू बस स्टैंड रैन बसेरा,व्यवस्था का लिया जायजा मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता 24 अप्रैल पंचायती राज दिवस पर जिले की 31 पंचायतों में शुरू होंगे अटल डिजिटल सुविधा केंद्र दावा-आपत्ति हेतु 23 अप्रैल से 02 मई 2025 तक बेटी बचाव बेटी बढ़ाओं एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान,चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 एक मूकबधिर मां की बेटी की सुपोषण यात्रा
दुर्ग

एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर में शामिल

दुर्ग | भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव व राज्य सचिव  कैलाश सोनी , राज्य उपाध्याक्ष  सुनीता संजय बोहरा के दिशानिर्देश में स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन  वित्तीय अनुदान   से अनुमोदन पश्चात राज्य स्तरीय  एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर स्थल ग्राम  जलकी सिरपुर जिला  महासमुद  में दिनांक 22 से 24 अप्रैल 2025 तक  जिला से गाइड़ कैप्टन, रेजर लीडर  प्रतिभागी ,

कल्पना शुक्ला सेजस सेलूद,ऐश्वमीन बंजारे शा. उ. मा. वि. जुनवानी, शशिकला पाण्डे शा. पूर्व मा .शाला कुरूद भिलाई, पार्वती साहू, पूजा गोस्वामी दुर्ग पब्लिक स्कूल दुर्ग, मृदुला शरण शा. उ. मा .वि. सुपेला, अन्नपूर्णा रामटेके अहिल्या ओपन टीम, आदि सम्मिलित हुए  जिलाध्यक्ष अशोक देशमुख, जिला मुख्य आयुक्त  जीत यादव, शिक्षा अधिकारी  अरविंद मिश्रा,

प्रभारी अधिकारी  तनवीर अकील, जिला आयुक्त गाइड  वर्षा ठाकुर , संयुक्त जिला सचिव  हेमा चंद्रवंशी,जिला प्रशिक्षण आयुक्त  सरस्वती गिरिया निर्देसानुसार एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट  बालक दास राऊत , जिला संगठन आयुक्त गाइड,  अमिता हरमुख, नेतृत्व में एवं समस्त विकास खङ शिक्षा अधिकारी  के मार्गदर्शन में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button