ब्रेकिंग
मधुबनी से पीएम मोदी का सख्त संदेश: आतंकियों को दी जाएगी कल्पना से भी बड़ी सजा, पूरी दुनिया को दिया क... नवपदस्थ एसपी विजय अग्रवाल का मीडिया से परिचय, नशे के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की घोषणा महापौर ने गौठान का किया आकस्मिक निरीक्षण,टीन सेट सहित अन्य कार्यों को कराए जाने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर शाम 6:00 बजे से देर रात तक विशेष चेकिंग अभियान चलाकर याताय... बुजुर्ग महिला से झपटमारी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए सोने-चांदी के जेवर जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में शहीद दिनेश मिरानिया को भाजपा छत्तीसगढ़ ने दी श्रद्धांजलि, आतंकियों के खि... सास की हत्या करने वाली बहू को उम्रकैद, खैरागढ़ की अदालत का फैसला पांच साल बाद आया नगर निगम स्वास्थ्य प्रभारी ने वार्ड क्रमांक 9 और 10 में साफ-सफाई व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण शिवनाथ नदी मुक्ति धाम मार्ग चौड़ीकरण कार्य का,महापौर ने किया डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन महापौर अचानक पहुँची न्यू बस स्टैंड रैन बसेरा,व्यवस्था का लिया जायजा
भिलाई

भिलाई में दो समोसा विक्रेताओं पर हमले की दो घटनाएं: एक पर उबलता तेल फेंका, दूसरे को सिपाही ने पीटा

भिलाई। शहर में दो समोसा विक्रेताओं पर हुई हिंसक घटनाओं ने आम जनता को झकझोर कर रख दिया है। पहली घटना कैंप क्षेत्र के बैकुंठधाम मंदिर के पास हुई, जहां नशे में धुत एक युवक ने समोसे के पैसे मांगने पर दुकानदार पर खौलता तेल उड़ेल दिया। दूसरी घटना में दुर्ग पुलिस के एक सिपाही ने ठेले वाले से नशे की हालत में मारपीट की।

पहली घटना: समोसे के पैसे मांगने पर उबलता तेल फेंका

प्रकाश प्रजापति (20) अपने बड़े भाई दीपक प्रजापति के साथ पिछले छह महीने से समोसे का ठेला लगा रहे हैं। 22 अप्रैल की रात, नशे में धुत युवक इमरान खान उर्फ बल्ले समोसे लेने पहुंचा। जब प्रकाश ने उसे थोड़ी देर इंतजार करने और फिर समोसे के 20 रुपये देने को कहा, तो इमरान भड़क गया।

गाली-गलौज के बाद, उसने ठेले पर गैस पर चढ़ी कढ़ाही का खौलता तेल उठाया और प्रकाश के ऊपर उड़ेल दिया। इस हमले में प्रकाश का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गए। दीपक ने भाई को बचाने की कोशिश की, जिससे उसके दोनों हाथ जल गए।

घायल दोनों भाइयों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। दीपक को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि प्रकाश का सेक्टर-9 अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दूसरी घटना: नशे में सिपाही की दबंगई

एक अन्य घटना में, दुर्ग पुलिस का एक सिपाही नशे की हालत में समोसा ठेले पर पहुंचा। जब ठेले संचालक ने उससे पैसे मांगे, तो सिपाही ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। यह घटना भी स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी का कारण बनी हुई है।

छावनी थाना पुलिस ने आरोपी इमरान खान के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस सिपाही द्वारा की गई मारपीट की घटना पर भी प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button