ब्रेकिंग
मधुबनी से पीएम मोदी का सख्त संदेश: आतंकियों को दी जाएगी कल्पना से भी बड़ी सजा, पूरी दुनिया को दिया क... नवपदस्थ एसपी विजय अग्रवाल का मीडिया से परिचय, नशे के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की घोषणा महापौर ने गौठान का किया आकस्मिक निरीक्षण,टीन सेट सहित अन्य कार्यों को कराए जाने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर शाम 6:00 बजे से देर रात तक विशेष चेकिंग अभियान चलाकर याताय... बुजुर्ग महिला से झपटमारी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए सोने-चांदी के जेवर जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में शहीद दिनेश मिरानिया को भाजपा छत्तीसगढ़ ने दी श्रद्धांजलि, आतंकियों के खि... सास की हत्या करने वाली बहू को उम्रकैद, खैरागढ़ की अदालत का फैसला पांच साल बाद आया नगर निगम स्वास्थ्य प्रभारी ने वार्ड क्रमांक 9 और 10 में साफ-सफाई व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण शिवनाथ नदी मुक्ति धाम मार्ग चौड़ीकरण कार्य का,महापौर ने किया डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन महापौर अचानक पहुँची न्यू बस स्टैंड रैन बसेरा,व्यवस्था का लिया जायजा
दुर्ग

महापौर ने गौठान का किया आकस्मिक निरीक्षण,टीन सेट सहित अन्य कार्यों को कराए जाने के निर्देश

दुर्ग/ नगर निगम के महापौर  अलका बाघमार ने आज पुलगांव स्थित गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कल्याणम महिला स्व सहायता समूह के संचालक से मुलाकात की और गौठान की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डाक्टर द्वारा प्रतिदिन गायों के स्वास्थ्य की जांच और इलाज की जानकारी लेने के साथ ही गौठान में मवेशियों के लिये की गई व्यवस्थाओं को लेकर महापौर ने समूह के संचालक से गौठान में गायों के रहने की व्यवस्था और चारा आदि के प्रबंधन की भी जानकारी ली।

इस दौरान लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर,महिला बाल विकास प्रभारी शशि साहू और कार्यपालन अभियंता एमपी गोस्वामी मौजूद थे।महापौर ने गौठान की स्थिति का जायजा लेते हुए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के मौसम के कारण पानी का जमाव वाले स्थानों पर शेड निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिये ताकि जानवरों को बारिश और कीचड़ से बचाया जा सके।

पुलगांव स्थित गौठान,गौधाम संचालक देवाशीष घोष एवं गायत्री डोटे ने जानकारी में बताया कि पुलगांव स्थित राधेकृष्ण गौधाम मे वर्तमान मे 550 गौवंश है जो निराश्रित हो चुके है, जिनमे बूढ़े बीमार गाय, नंदी एवं वो गौवंश जिनकी मानव जीवन मे उपयोगिता समाप्त हो चुकी है।

गौधाम के विषय मे यह चर्चा हुई की निगम क्षेत्र मे 2200 से अधिक निराश्रित गौ वंश है जिसके लिए एक और गौधाम का निर्माण किये जाने की आवश्यकता है, साथ ही राधेकृष्ण गौ धाम मे शेड निर्माण, कूट्टी संग्रहन कक्ष निर्माण एवं बरसात हेतु उचित दिशा निर्देश दिए।

गौधाम संचालक देवाशीष घोष जी एवं गायत्री डोटे द्वारा अपील की है कि एक गाय मेरी ज़िम्मेदारी के तहत एक गाय परिवार के नाम पर गोद के सकते है।यदि आप गौसेवा की भावना रखते है एवं चाहते है की एक गाय की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी उठाये तो आपका स्वागत है|

राधेकृष्णा गौ धाम पुलगांव दुर्ग मे वर्तमान मे 550 गौवंश है एवं यदि आप चाहे तो एक गाय की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी उठा सकते है। माह का मात्र 600 रुपए गौवंश के लिए हम सब की भागीदारी से हम सब गौ वंशो का संधारण, सेवा एवं रक्षा कर सकते है।जनभागीदारी से गौ संवर्धन इस मुहीम से जुड़ने हेतु  9685908065,992691191 पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button