ब्रेकिंग
मधुबनी से पीएम मोदी का सख्त संदेश: आतंकियों को दी जाएगी कल्पना से भी बड़ी सजा, पूरी दुनिया को दिया क... नवपदस्थ एसपी विजय अग्रवाल का मीडिया से परिचय, नशे के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की घोषणा महापौर ने गौठान का किया आकस्मिक निरीक्षण,टीन सेट सहित अन्य कार्यों को कराए जाने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर शाम 6:00 बजे से देर रात तक विशेष चेकिंग अभियान चलाकर याताय... बुजुर्ग महिला से झपटमारी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए सोने-चांदी के जेवर जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में शहीद दिनेश मिरानिया को भाजपा छत्तीसगढ़ ने दी श्रद्धांजलि, आतंकियों के खि... सास की हत्या करने वाली बहू को उम्रकैद, खैरागढ़ की अदालत का फैसला पांच साल बाद आया नगर निगम स्वास्थ्य प्रभारी ने वार्ड क्रमांक 9 और 10 में साफ-सफाई व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण शिवनाथ नदी मुक्ति धाम मार्ग चौड़ीकरण कार्य का,महापौर ने किया डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन महापौर अचानक पहुँची न्यू बस स्टैंड रैन बसेरा,व्यवस्था का लिया जायजा
दुर्ग

नवपदस्थ एसपी विजय अग्रवाल का मीडिया से परिचय, नशे के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की घोषणा

दुर्ग/भिलाई: नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सोमवार को दुर्ग-भिलाई में पत्रकारों और मीडिया कर्मियों से सीधी बातचीत करते हुए अपने प्राथमिकता वाले विषयों पर चर्चा की। इस दौरान अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिती के सचिव और सीजी सुपरफास्ट न्यूज़ चैनल के सम्पादक सुरेश गुप्ता ने उनसे दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में बढ़ते नशे के खतरे पर सवाल किया – ” सूखे नशे के खिलाफ आपकी क्या तैयारी है?”

इस पर जवाब देते हुए एसपी विजय अग्रवाल ने कहा,
” सूखे नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। ड्रग्स तस्करी में लिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जुआ- सट्टा गांजा बिक्री पर भी कार्यवाही करने, सख्त कदम उठाने की बात कही गई , स्कूल, कॉलेज और युवाओं को इस दलदल से बचाना हमारी प्राथमिकता है।”

उन्होंने यह भी बताया कि सूखे नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है। क्षेत्र के हॉटस्पॉट चिन्हित कर लगातार छापेमारी की जाएगी। पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और स्थानीय नागरिकों व सामाजिक संगठनों की मदद से जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।

एसपी अग्रवाल ने कहा कि मीडिया समाज का आईना है और पुलिस की पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए पत्रकारों की भूमिका अहम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर मुद्दे पर संवाद के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

बैठक में जिले के वरिष्ठ पत्रकार, न्यूज़ चैनलों के प्रतिनिधि और पुलिस विभाग के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर,अभिषेक झा मौजूद रहे। माहौल सौहार्द्रपूर्ण रहा और सभी ने नशामुक्त समाज की दिशा में मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button