मधुबनी से पीएम मोदी का सख्त संदेश: आतंकियों को दी जाएगी कल्पना से भी बड़ी सजा, पूरी दुनिया को दिया कड़ा संदेश

मधुबनी | राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकियों को चेतावनी भरे लहजे में साफ संदेश दिया। अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा।



पीएम मोदी ने कहा,
“22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने देश के निर्दोष नागरिकों की हत्या की। इस घटना से पूरा देश आहत और व्यथित है। मैं बिहार की पावन धरती से पूरी दुनिया को कहना चाहता हूं—आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। जिन्होंने यह हमला किया और जो उनके पीछे हैं, उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।”




प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यह भी कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपने संकल्प पर अडिग है और देश की आत्मा को कभी कोई आतंकवादी ताकत नहीं तोड़ सकती। उन्होंने स्पष्ट किया,
“भारत हर आतंकी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पीछा करेगा और उन्हें सजा देगा। हम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ेंगे।”
मोदी ने यह भी कहा कि आतंक के खिलाफ इस जंग में पूरा देश एकजुट है और मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति भारत के साथ खड़ा है। उन्होंने दुनिया के तमाम नेताओं और देशों का आभार जताया जिन्होंने इस कठिन घड़ी में भारत का साथ दिया।
प्रधानमंत्री के इस सख्त और स्पष्ट संदेश ने एक बार फिर यह जता दिया है कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। मधुबनी की धरती से दिया गया यह संदेश अब अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी गूंज रहा है।