ब्रेकिंग
जंगल में शिकार बना मौत का सबब, 12वीं के छात्र को लगी गोली, मौके पर मौत CG तेंदूपत्ता घोटाला: रिमांड खत्म, डीएफओ अशोक पटेल फिर कोर्ट के सामने NSS कैंप में जबरन नमाज कांड: प्रभारी पर FIR दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी जेल में आत्महत्या से हड़कंप, रायपुर केंद्रीय जेल की सुरक्षा पर उठे सवाल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सांसद मनोज तिवारी ने की सौजन्य भेंट छत्तीसगढ़ सरकार ने शसकीय सेवाओं की समयबद्ध डिलीवरी के लिए किया महत्वपूर्ण सुधार लू के लक्षण और इससे बचाव के उपाय बताने आयोजित होंगे जन जागरूकता कार्यक्रम सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस हेतु शिविरों का आयोजन सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर ट्रेड में निःशुल्क प्रशिक्षण -30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित मुख्य सचिव ने जारी किया निर्देश, अब सभी सरकारी काम होंगे डिजिटल
बलरामपुर

जंगल में शिकार बना मौत का सबब, 12वीं के छात्र को लगी गोली, मौके पर मौत

बलरामपुर। जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के डिंडो चौकी अंतर्गत ग्राम बेलसर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जंगल में जंगली सूअर का शिकार करने गए एक छात्र की साथी द्वारा चलाई गई गोली लगने से मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान 18 वर्षीय मुकेश कुमार आयाम के रूप में हुई है, जो इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ था।

जानकारी के अनुसार, ग्राम बेलसर निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र पंडो शुक्रवार को मुकेश आयाम सहित अन्य ग्रामीणों के साथ बिमलापुर और बेलकोता के जंगल में शिकार करने गया था। दोपहर के समय सभी शिकारी अलग-अलग होकर जंगली सूअर की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों के बीच से सरसराहट की आवाज सुनकर राजेंद्र पंडो ने सूअर समझकर भरमार बंदूक से फायर कर दिया। दुर्भाग्यवश वह गोली मुकेश को जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मुकेश के तड़पने की आवाज सुनकर राजेंद्र घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घबराए राजेंद्र पंडो ने देर शाम गांव लौटकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण जंगल पहुंचे और डिंडो पुलिस को सूचना दी गई। रात अधिक हो जाने के कारण उस समय शव का पंचनामा नहीं किया जा सका। परिजन और ग्रामीणों ने पूरी रात जंगल में शव की निगरानी की।

शनिवार सुबह डिंडो और त्रिकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। रामानुजगंज एसडीओपी भी दोपहर में घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस ने आरोपी राजेंद्र पंडो को हिरासत में ले लिया है और घटना में प्रयुक्त भरमार बंदूक को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button