ब्रेकिंग
रिश्वतखोरी का शर्मनाक मामला: लापता बेटी की तलाश में भटक रही महिला से ASI ने ली 20 हजार की रिश्वत भिलाई में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, युवक और युवती की मौके पर दर्दनाक मौत दुर्ग-भिलाई में पुलिस विभाग की क्राइम मीटिंग संपन्न, SSP विजय अग्रवाल ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश छत्तीसगढ बीज निगम एवं पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 05 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरो... यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक में बाधा उत्पन्न करने वाले पर निरंतर की जा रही है कार्यवाही छत्तीसगढ बीज निगम एवं पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 05 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरो... तीन तलाक देने वाले आरोपी को पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार मोटर सायकल चोर गिरफ्तार,साईंस कालेज के सामने खड़ी मोटर सायकल को किया था चोरी पुरानी भिलाई पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अपहरण और मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक में बाधा उत्पन्न करने वाले पर निरंतर की जा रही है कार्यवाही
दुर्ग

मोटर सायकल चोर गिरफ्तार,साईंस कालेज के सामने खड़ी मोटर सायकल को किया था चोरी

दुर्ग | प्रार्थी शम्भू महानंद, निवासी राजीव नगर चरोदा, पुरानी भिलाई व्दारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 09.04.2025 को इसके नाम से रजिस्टर्ड मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स ग्रे कलर कमांक सीजी 07/बीएक्स-9410 से अपे काम से दुर्ग आया था।

इसका दोस्त गुन्नू साईस कालेज के पास रात्रि लगभग 09.00 बजे मिला और उसके कहने पर दुर्ग रेल्वे स्टेशन में मोटर सायकल का हेण्डल लॉक कर चला गया। वापस आने पर देखा इसकी मोटर सायकल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अप.क.- 159/2025 धारा 302 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया

थाना मोहन नगर पुलिस व्दारा माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान मोहम्मद एजाज को पकड़ा जाकर पूछताछ किया गया, जिसने उक्त दिनांक को घटनास्थल से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी मोहम्मद एजाज के पेश करने पर प्रकरण में मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स ग्रे कलर कमांक सीजी 07/बीएक्स-9410 जप्त किया जाकर, आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इसी प्रकार थाना मोहन नगर के अप.क. 135/2025, धारा 326 (जी), 331 (6), 324(5),191(2), 191(3),190 (2) बीएनएस के प्रकरण में फरार अपचारी बालक की भी पतासाजी कर गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। अपचारी बालक को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा, सउनि राजेश कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक दिनेश सोनी, आर. कांति शर्मा एवं कमलेश यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

आरोपी :-

  • मोहम्मद एजाज पिता मोहम्मद युनूस उम्र 28 वर्ष साकिन डिपरापारा, गांधी चौक, कैनात किराना स्टोर्स के पास दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button