14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज भारतीय शतक का रिकॉर्ड किया अपने नाम

जयपुर | आईपीएल 2025 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया। महज 14 साल 32 दिन की उम्र में वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन ठोक डाले और कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।



वैभव ने 17 गेंदों में अर्धशतक और कुल 35 गेंदों में शतक पूरा करते हुए यूसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2010 में यूसुफ पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाया था, जो अब तक किसी भारतीय द्वारा आईपीएल में सबसे तेज शतक था। अब वैभव ने यह मुकाम हासिल कर इतिहास रच दिया है।




सबसे युवा टी20 सेंचुरियन भी बने
वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ आईपीएल ही नहीं, टी20 क्रिकेट में भी इतिहास रच दिया। वे टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विजय जोल के नाम था, जिन्होंने 18 साल 118 दिन की उम्र में शतक लगाया था।
265.78 के स्ट्राइक रेट से खेली आतिशी पारी
वैभव ने अपनी पारी में 7 चौके और 11 छक्के लगाए और 265.78 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनकी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 210 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा किया।
2025 सीज़न में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने
एक पारी में 11 छक्के लगाकर वैभव आईपीएल 2025 में एक मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अभिषेक शर्मा (10 छक्के) और श्रेयस अय्यर (9 छक्के) को पीछे छोड़ दिया।
राजस्थान के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
वैभव और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह राजस्थान रॉयल्स के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बटलर और पडिक्कल के नाम था (155 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2022)।
क्रिकेटप्रेमियों के लिए यह पारी न सिर्फ रोमांचक थी बल्कि भविष्य के एक सितारे के उदय की झलक भी दिखा गई। वैभव सूर्यवंशी ने साबित कर दिया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती।