नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले ने निगम कार्यालय में दिया धरना, चैंबर आवंटन की मांग को लेकर बैठे पोर्च में

दुर्ग | नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले ने सोमवार सुबह से निगम कार्यालय में धरना शुरू कर दिया। उन्होंने निगम आयुक्त के कक्ष के सामने पोर्च में दरी बिछाकर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष के लिए चैंबर आवंटित किया जाए, जिसकी वे कई बार मांग कर चुके हैं।



कोहले ने आरोप लगाया कि उन्हें लगातार आश्वासन तो दिए गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, “महापौर द्वारा भी पहले भरोसा दिलाया गया था, लेकिन बाद में उस पर कोई अमल नहीं हुआ। इस उपेक्षा के खिलाफ मुझे अब विरोध का रास्ता अपनाना पड़ा।”




धरने में कांग्रेस पार्षद विजयंत पटेल भी संजय कोहले के समर्थन में बैठे नजर आए। उन्होंने कहा कि यह केवल विपक्ष के सम्मान का मामला नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की गरिमा का सवाल है।
फिलहाल नगर निगम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन संजय कोहले ने स्पष्ट किया है कि जब तक उन्हें चैंबर आवंटित नहीं किया जाता, उनका विरोध जारी रहेगा।