छत्रपति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता पर व्याख्यान का आयोजन

दुर्ग | संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्रवाशी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को छत्रपति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, धमधा नाका में संचालित लाइफ स्टाइल क्लीनिक के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य आम जनमानस को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना था।





कार्यक्रम में डॉ. नम्रता यादव ने “वर्तमान समय में लाइफ स्टाइल क्लीनिक की उपयोगिता एवं स्वास्थ्य जागरूकता” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आधुनिक जीवनशैली के कारण उत्पन्न हो रही बीमारियों की रोकथाम और प्रबंधन में लाइफ स्टाइल क्लीनिक एक प्रभावी माध्यम बन सकता है।




वहीं डॉ. सरला बांधे ने “विरुद्ध आहार का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महत्व” विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनुचित आहार संयोजन आज कई बीमारियों का मूल कारण बन रहा है और आयुर्वेद इस पर नियंत्रण के लिए सटीक मार्गदर्शन देता है।
कार्यक्रम के दौरान एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को परामर्श एवं औषधियाँ प्रदान की गईं।
आपको बता दें कि 8 अप्रैल 2025 को शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, धमधा नाका दुर्ग में लाइफ स्टाइल क्लीनिक की शुरुआत की गई थी, जिसका उद्देश्य जीवनशैली जन्य रोगों के प्रति जनजागरूकता फैलाकर लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है।
इस मौके पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्रवाशी ने कहा, “इस प्रकार के व्याख्यान शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों में नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।” उन्होंने यह भी बताया कि क्लीनिक में रोगानुसार आहार-विहार, गर्भावस्था एवं ऋतु अनुसार आहार-विहार, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
कार्यक्रम में छत्रपति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स से प्रमुख उपस्थिति:
कॉलेज के चेयरमैन अजय प्रकाश वर्मा, प्राचार्य अमित राय, रजिस्ट्रार राजेश वर्मा, डीन कॉर्पोरेट अफेयर्स राजीव नायर, एसोसिएट प्रोफेसर भूपेंद्र यादव समेत सभी असिस्टेंट प्रोफेसर एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहे।
आयुष विभाग की ओर से फार्मासिस्ट मंजूबाला राम एवं औषधालय सेवक प्रकाश राजपूत ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।