धारदार चाकू लहराकर लोगों को धमकाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत भेजा गया जेल

भिलाई | आज सूचना मिली कि बैकुण्ठ धाम मैदान कैम्प 02 भिलाई में ललित पाण्डेय नामक व्यक्ति द्वारा हाथ में लोहे का चाकू लेकर लहराते हुए लोगों का डरा धमका रहा है एवं सी मार्ट के पास गली पावर हाऊस भिलाई में आकाश पाण्डेय नामक व्यक्ति द्वारा हाथ में लोहे का चाकू लेकर लहराते हुए लोगों का डरा धमका रहा है ।





इस सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी मौके पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही कर ललित पांडे एवं आकाश पांडे को पकड़ा जाकर इनके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया ।




आकाश पांडे को थाना छावनी के अपराध क्र. 195/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में एवं ललित पांडे को थाना छावनी के अपराध क्र. 196/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक विजय कुमार शुक्ला, उमेश गंगराले, आरक्षक नितीन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अमित दुबे, महताब की भूमिका उल्लेखनीय रही।
आरोपी –
1-आकाश पांडे नेहरू चौक नहर के पास केम्प 1 छावनी
2- ललित पांडे संतोष कोचिंग के सामने नेहरू चौक केम्प 1 छावनी